Corona Vaccination in MP: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सफाई कर्मी संजय यादव को लगा पहला टीका, CM शिवराज रहे मौजूूद

Corona Vaccination in MP: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सफाई कर्मी संजय यादव को लगा पहला टीका, CM शिवराज रहे मौजूूद Sanjay Yadav got first vaccine in Hamidia Hospital Bhopal CM Shivraj Was present Corona Vaccination in Madhya Pradesh health workers will be vaccinated

Corona Vaccination in MP: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सफाई कर्मी संजय यादव को लगा पहला टीका, CM शिवराज रहे मौजूूद

Image Source: Twitter@JD Jansampark Bhopal

Corona Vaccination in Madhya Pradesh: आज दुनिया के सबसे बड़े COVID19 वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में भी टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। इस शुभ घड़ी के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) हमीदिया अस्पताल से टीकाकरण अभियान में शामिल हुए।

भोपाल में संजय यादव को लगी पहली वैक्सीन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल से प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सीन लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। राजधानी भोपाल (Vaccination in Bhopal) के हमीदिया अस्पताल में पहली वैक्सीन सफाई कर्मी संजय यादव (Sanjay Yadav) को लगी। वैक्सीनेशन कुल तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 4.17 लाख हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में पहला टीका साधना बाई को लगा
करोंद स्थित भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में सबसे पहला कोरोना का टीका उसी अस्पताल में सफाई कर्मचारी के रूप में पदस्थ साधना बाई को लगाया गया। वैक्सीनेशन के पहले सभी टीका लगवाने वाले व्यक्तियों की पूरी जांच की गई। जांच में पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही डॉक्टरों की टीम द्वारा टीका लगाना प्रारंभ किया गया। टीका लगवाने वाले व्यक्तियों की निरंन्तर एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम द्वारा मोनिटरिंग की जाएगी।

मध्य प्रदेश में 150 केंद्रों पर टीकाकरण
आज भोपाल में 12 सेंटर्स पर जबकि मध्य प्रदेश में 150 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हो गया है। वहीं पूरे देश में 3006 वैक्सीन सेंटर्स पर टीका लगाया जा रहा है। प्रदेश में पहले चरण में 1149 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 4.16 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

जबलपुर में पहला टीका सफाईकर्मी को
जबलपुर में पहला टीका जिला अस्पताल विक्टोरिया हॉस्पिटल के सफाईकर्मी बैसाखू पनगरहा को लगाया गया। दूसरा टीका रतनलाल नागेश सुपरवाइजर और तीसरा टीका डॉक्टर राजेश धीरावाणी को लगा।

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Choudhary) ने बताया था, टीकाकरण के पहले चरण में पहले हफ्ते में 57,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा और दूसरे हफ्ते में 50,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगेगा।

इन बातों का रखें ध्यान
वैक्सीनेशन के दौरान वही फोटो पहचान पत्र ले जाएं, जो आपने पंजीयन के ​समय इस्तेमाल किया था। वैक्सीन लगवाने के बाद ऑब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट तक रुकना होगा इसके इलावा COVID19 से बचाव की सभी सावधानियां भी बरतनी होंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article