Image Source: Twitter@JD Jansampark Bhopal
Corona Vaccination in Madhya Pradesh: आज दुनिया के सबसे बड़े COVID19 वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में भी टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। इस शुभ घड़ी के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) हमीदिया अस्पताल से टीकाकरण अभियान में शामिल हुए।
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में श्री संजय यादव को #COVID19Vaccine का पहला टीका लगाने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की उपस्थिति में प्रदेश में #LargestVaccineDrive का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री ने श्री यादव को बधाई दी। pic.twitter.com/eRa5VME3tB
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 16, 2021
भोपाल में संजय यादव को लगी पहली वैक्सीन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल से प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सीन लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। राजधानी भोपाल (Vaccination in Bhopal) के हमीदिया अस्पताल में पहली वैक्सीन सफाई कर्मी संजय यादव (Sanjay Yadav) को लगी। वैक्सीनेशन कुल तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 4.17 लाख हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj , चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री @VishvasSarang और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री @DrPRChoudhary ने आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल से विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/JBqpGiL5rz
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 16, 2021
भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में पहला टीका साधना बाई को लगा
करोंद स्थित भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में सबसे पहला कोरोना का टीका उसी अस्पताल में सफाई कर्मचारी के रूप में पदस्थ साधना बाई को लगाया गया। वैक्सीनेशन के पहले सभी टीका लगवाने वाले व्यक्तियों की पूरी जांच की गई। जांच में पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही डॉक्टरों की टीम द्वारा टीका लगाना प्रारंभ किया गया। टीका लगवाने वाले व्यक्तियों की निरंन्तर एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम द्वारा मोनिटरिंग की जाएगी।
मध्य प्रदेश में 150 केंद्रों पर टीकाकरण
आज भोपाल में 12 सेंटर्स पर जबकि मध्य प्रदेश में 150 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हो गया है। वहीं पूरे देश में 3006 वैक्सीन सेंटर्स पर टीका लगाया जा रहा है। प्रदेश में पहले चरण में 1149 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 4.16 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
जबलपुर में पहला टीका सफाईकर्मी को
जबलपुर में पहला टीका जिला अस्पताल विक्टोरिया हॉस्पिटल के सफाईकर्मी बैसाखू पनगरहा को लगाया गया। दूसरा टीका रतनलाल नागेश सुपरवाइजर और तीसरा टीका डॉक्टर राजेश धीरावाणी को लगा।
#COVID19Vaccination : हारेगा कोरोना, जीतेगा मध्यप्रदेश
जबलपुर : पहला टीका जिला अस्पताल विक्टोरिया हॉस्पिटल के सफाईकर्मी श्री बैसाखू पनगरहा को लगाया गया। दूसरा टीका श्री रतनलाल नागेश सुपरवाइजर और तीसरा टीका डॉक्टर राजेश धीरावाणी को लगा।#LargestVaccineDrive#Unite2FightCorona https://t.co/mKyySqq0CM
— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) January 16, 2021
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Choudhary) ने बताया था, टीकाकरण के पहले चरण में पहले हफ्ते में 57,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा और दूसरे हफ्ते में 50,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगेगा।
In the first phase of vaccination that begins on January 16 at 150 centres in the state,4.16 lakh health workers will be vaccinated. In the first week, 57,000 health workers will be vaccinated & 50,000 in the second week:Dr Prabhuram Choudhary,Madhya Pradesh Health Minister(15.1) pic.twitter.com/XhhwMmvdbZ
— ANI (@ANI) January 15, 2021
इन बातों का रखें ध्यान
वैक्सीनेशन के दौरान वही फोटो पहचान पत्र ले जाएं, जो आपने पंजीयन के समय इस्तेमाल किया था। वैक्सीन लगवाने के बाद ऑब्जर्वेशन रूम में 30 मिनट तक रुकना होगा इसके इलावा COVID19 से बचाव की सभी सावधानियां भी बरतनी होंगी।