सामने आ गया Sanjay Verma जिससे शादी के पहले घंटों बात करती थी Sonam Raghuvanshi, जानें वो कौन है.?
राजा रघुवंशी मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं… इस मर्डर मिस्ट्री में जिस तीसरे शख्स संजय वर्मा की एंट्री हुई थी, अब उसके बारे में पता चल गया है.. दरअसल कॉल डिटेल में खुलासा हुआ था कि, मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने 112 बार संजय वर्मा से फोन पर बात की है.. दरअसल, वो शख्स कोई और नहीं बल्कि सोनम का बॉयफ्रेंड राज कुशवाह ही है… मेघालय पुलिस के SP विवेक स्येम ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि, कॉल डिटेल्स के मुताबिक 1 मार्च से 8 अप्रैल तक सोनम और राजा 234 बार बात हुई है। सोनम के दो नंबर से राज कुशवाह के नंबर पर ये बातचीत हुई ….ज्यादातर समय इन दोनों के बीच आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक बातचीत होती रही है…दरअसल जब पुलिस ने सोनम के दोनों नंबरों की कॉल डिटेल निकाली तो ट्रू कॉलर पर किसी संजय वर्मा का नाम डिस्प्ले हुआ था। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पुलिस ने संजय वर्मा को लेकर सीधे सोनम से ही पूछा तो उसी ने बताया कि वो राज का ही नंबर था… उधर इस केस की जांच कर रही शिलांग पुलिस 18 जून को इंदौर पहुंची। उन्होंने राजा रघुवंशी के परिजनों से एक घंटे तक पूछताछ की। खासकर सोनम के व्यवहार, परिवार से रिश्तों और हनीमून ट्रिप से जुड़ी जानकारियों पर फोकस किया गया। अब इस मामले में और कितने राज खुलते हैं, ये देखना भी दिलचस्प होगा।