Sania Mirza Announces Retirement : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया सन्यास का ऐलान, यह होगा उनका अंतिम सत्र

Sania Mirza Announces Retirement : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया सन्यास का ऐलान, यह होगा उनका अंतिम सत्र Sania Mirza Announces Retirement: Tennis Star Sania Mirza Announces Retirement, This Will Be Her Last Season

Sania Mirza Announces Retirement : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया सन्यास का ऐलान, यह होगा उनका अंतिम सत्र

मेलबर्न। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बुधवार को घोषणा की कि 2022 उनका अंतिम सत्र होगा क्योंकि उनका शरीर ‘थक रहा’ है और उनके अंदर प्रत्येक दिन के दबाव के लिये ऊर्जा और प्रेरणा अब पहले जैसी नहीं है। सानिया (35 वर्ष) ने मार्च 2019 में बेटे के जन्म के बाद टेनिस में वापसी की थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी उनकी प्रगति के आड़े आ गयी। सानिया ने अपनी जोड़ीदार नादिया किचनोक के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल के पहले दौर में हारने के बाद संन्यास की यह घोषणा की। सानिया ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इसके लिये काफी सारे कारण हैं।

मुझे उबरने में थोड़ा समय लग रहा है

यह इतना सरल नहीं है कि ‘ओके अब मैं खेलूंगी नहीं’। मुझे महसूस हो रहा है कि मुझे उबरने में लंबा समय लग रहा है। मुझे महसूस होता है कि मेरा बेटा अभी तीन साल का है और मैं उसके साथ इतनी यात्रा करके उसे जोखिम में डाल रही हूं, और यह ऐसी चीज है जिसका मुझे ध्यान रखना होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा शरीर भी अब कमजोर हो रहा है। आज मेरे घुटने में सचमुच काफी दर्द हो रहा है। मैं यह नहीं कह रही हूं कि इसके कारण ही हम हारे, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मुझे उबरने में थोड़ा समय लग रहा है क्योंकि मेरी उम्र बढ़ रही है। ’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article