भोपाल। आम आदमी को एक बार Sanchi Product Price Hike फिर महंगाई का झटका लगा है। Sanchi peda Price Hike बीते दिनों सांची के sanchi curd price दूध के दामों में बढ़ोत्तरी होने के बाद अब एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा सांची के अन्य प्रोडक्ट के दामों को बढ़ा दिया गया है। आपको बता दे इन दामों में 11 से 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की गई है। नई दरें आज यानि 13 मई से लागू हो गई हैं।
इन चीजों पर बढ़े हैं दाम —
आपको बता दें सांची श्रीखंड, पेड़ा, दही, लस्सी, छाछ के दामों में 11% से 20% तक बढ़ोत्तरी की गई है। बढ़े हुए नए रेट आज से लागू कर दिए गए हैं। एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन द्वारा ये दाम बढ़ाए है। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही 4 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम बढ़े थे।
उत्पाद वजन पुराना रेट नया रेट
श्रीखंड 100 ग्राम 25 रु. 30 रु.
फ्लेवर्ड मिल्क 200 एमएल 25 रु. 30 रु.
पेडे़ 250 ग्राम 90 रु. 100 रु.
पेड़े 500 ग्राम 170 रु. 190 रु.
सादा दही 200 ग्राम 20 रु. 25 रु.
दही पॉली पैक 400 ग्राम 25 रु. 30 रु.
पनीर 200 ग्राम 75 रु. 80 रु.
सादा मही 500 एमएल 12 रु. 15 रु.
टेबल बटर 100 ग्राम 46 रु. 52 रु.
गुलाब जामुन 1 किग्रा 200 रु. 220 रु.