Advertisment

Sanatan Dharma Science: साइंस से जुड़ी हैं सनातन धर्म की ये मान्यताएं, जानें घर के बाहर नींबू-मिर्च लटकानें का वैज्ञानिक कारण

जानते हैं सनातन धर्म से जुड़े वैज्ञानिक कारण के बारे में। जैसे घर के बाहर नींबू-मिर्च लटकानें का वैज्ञानिक कारण क्या है।

author-image
Preeti Dwivedi
Sanatan Dharma Science: साइंस से जुड़ी हैं सनातन धर्म की ये मान्यताएं, जानें घर के बाहर नींबू-मिर्च लटकानें का वैज्ञानिक कारण

नई दिल्ली। Sanatan Dharma Science: सनातन धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं जिन्हें हम मानते तो हैं, पर इसके पीछे क्या कारण है इसे कभी जानने की कोशिश नहीं करते। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, इन्हीं मान्यताओं से जुड़े वैज्ञानिक कारण के बारे में। जैसे घर के बाहर नींबू-मिर्च लटकानें का वैज्ञानिक कारण (Scientific Reason of Hanging Neembu-Mirch) क्या है।

Advertisment

शाम को नाखून काटने का वैज्ञानिक कारण - Nail Cutting Science: 

आपने घर में बुजुर्गों से कई बार कहते सुना होगा कि शाम को या रात के समय नाखून नहीं काटना चाहिए। पर क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे भी एक वैज्ञानिक कारण है। दरअसल पहले के समय में बिजली यानि लाइट की सुविधा नहीं होती थी। इसलिए लोग दिन के समय हर काम कर लिया करते थे। रात में नाखून काटने से अंधेरा होने के कारण त्वचा के कटने और चोट लगने का खतरा होता था, इसलिए लोगों को रात में नाखून न काटने की सलाह दी जाती थी। ये सलाह धीरे-धीरे प्रचलन में आ गई।

nail-cutting-science-hindu-dharam-janna-jaruri-hai

जमीन पर बैठकर खाना खाने का वैज्ञानिक कारण - Eating Food On Flour Science: 

जमीन पर बैठकर खाना खाने से पाचन-तंत्र सही रहता है। य​ही कारण है कि पहले के समय में लोग जमीन पर बैठकर भोजन करने की सलाह देते थे। आज के समय में डाइनिंग टेबल कल्चर ने इस नियम को बदल दिया है।

Advertisment

[caption id="attachment_235158" align="alignnone" width="660"]dharam-news-hindu-dharam-scicence-reasion-janna-jaruri-hai जमीन पर बैठ कर खाना खाने का बैज्ञानिक कारण[/caption]

पूजा के दौरान घंटी बजाने का वैज्ञानिक कारण - Bell In Mandir Science: 

हमारे हिन्दू धर्म में पूजा का समापन आरती से माना जाता है। साथ ही इस दौरान घंटी का उपयोग एक जरूरी अंग है। ऐसे में इसके पीछे के साइंस की बात करें तो मंदिर के लगी तांबे और पीतल की घंटी बजाने से सूक्ष्म बैक्टीरिया समाप्त हो जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि घंटियां बजाने से इसके कंपन से निकलने वाली ध्वनि आसपास के सूक्ष्म बैक्टीरिया को समाप्त कर देती है। मंदिरों में घंटी बजाने से शरीर की 7 इंद्रियां एक्टिव हो जाती हैं।

[caption id="attachment_235159" align="alignnone" width="700"]Belling-while-puja-at-home-hindu-dharam घर पर मंदिर में घंटी बजाने का बैज्ञानिक कारण[/caption]

Advertisment

घर के बाहर नींबू-मिर्च लटकाने का वैज्ञानिक कारण - Neebu-Mirch Hanging Science:

आपने अक्सर लोगों को घर के बाहर नींबू-मिर्च लटकाते देखा होगा। पर आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि इसके पीछे कौन सा वैज्ञानिक कारण है। मान्यता अनुसार दरवाजे पर नींबू मिर्ची लटकाने से बुरी नजर नहीं लगती। इसके अलावा घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, लेकिन यदि साइंस के लॉजिक की बात करें, तो नींबू मिर्ची में सायट्रिक एसिड पाया जाता है। जिससे कीड़े-मकौड़े घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाते। साथ ही इससे हम कई तरह की बीमारियों से बचे रहते हैं।

[caption id="attachment_235160" align="alignnone" width="745"]hindu dharam ka science, दही-चीनी खाने का वैज्ञानिक कारण[/caption]

Advertisment

क्या है दही-चीनी खाने का वैज्ञानिक कारण - Curd-Sugar Eating Science: 

पहले के जमाने में शुभ काम के पहले दूध-दही खाकर बाहर निकला जाता था। धीरे-धीरे लोगों ने इसे आत्मसात कर लिया हैं, लेकिन इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण की बात करें तो दही-चीनी खाकर निकलने से पेट ठंडा रहता है। दही-चीनी का मिश्रण शरीर में ग्लूकोज बनाए रखने में मदद करता है। जिसके चलते कहीं भी जाने पर रास्ते में आपकी तबीयत नहीं बिगड़ती।

डिस्कलेमर: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Hindu Dharma, Sanatan Dharma Science, Curd-Sugar Eating Science,Neebu-Mirch Hanging Science,Eating Food On Flour,Nail Cutting Science, दही-चीनी खाने का वैज्ञानिक कारण, घर के बाहर नींबू-मिर्च लटकाने का वैज्ञानिक कारण, पूजा के दौरान घंटी बजाने का वैज्ञानिक कारण, जमीन पर बैठकर खाना खाने का वैज्ञानिक कारण, शाम को नाखून काटने का वैज्ञानिक कारण

Janna Jaruri Hai Neebu-Mirch Hanging Science Sanatan Dharma Science
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें