/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/gdxcf-9.jpg)
मुंबई। अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म ''सनक- होप अंडर सीज'' 15 अक्टूबर को डिज्नी हॉटस्टार पर प्रदर्शित होगी। कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रुक्मिणी मैत्रा, नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल समेत अन्य कलाकारों ने काम किया है। विपुल अमृतलाल शाह और जी स्टूडियोज ने फिल्म का निर्माण किया है।
शाह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि फिल्म दशहरे पर रिलीज हो रही है। शाह ने एक बयान में कहा, 'कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों में बनी फिल्म ‘सनक’ के प्रदर्शन की तारीख की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।''
उन्होंने कहा, ''यह प्रयास करने का मकसद था लोगों का मनोरंजन करते रहना। हमने एक्शन का पुट कमांडो सीरीज से थोड़ा ज्यादा रखने का प्रयास किया है। मुझे विश्वास है कि हम इसमें सफल हुए हैं।'' सनक एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है जिसमें बंधक बनाये गए एक अस्पताल की कहानी दिखाई गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us