Sana Khan Baby Boy: एक्ट्रेस सना के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, शादी के ढाई साल बाद बने पैरेंट्स

सना खान और मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas) ने बेटे को जन्म दिया है। जिसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया पर दी है।

Sana Khan Baby Boy: एक्ट्रेस सना के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, शादी के ढाई साल बाद बने पैरेंट्स

Sana Khan Baby Boy: टीवी दुनिया की बेहतरीन एक्ट्रेस सना खान ने जहां पर एक्टिंग की दुनिया से अलविदा कर दिया है लेकिन अपनी लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। ऐसे में एक्ट्रेस के शादी के ढाई साल बाद खुशियां गूंजी है। यहां पर सना खान और मुफ्ती अनस सैयद (Mufti Anas) ने बेटे को जन्म दिया है। जिसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया पर दी है।

सना को मिली बधाइयां

यहां सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सना खान ने खुशखबरी शेयर की है। जिसमें पोस्ट शेयर कर लिखा कि, "अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसको पूरा किया और आसान किया। और जब अल्लाह देता है तो खुशी और मुस्कुराहट के साथ देता है। तो अल्लाह ताला ने हमें बेटा दिया।"

सना खान के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की बौछार आ गई है। फैंस सना खान को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।सना खान के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "माशाल्लाह बहुत मुबारक। अल्लाह लंबी उम्र दे, सेहत दे, नेक और इमान वाला बनाए आपकी औलाद को।" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत- बहुत मुबारक हो, सना और अनस भाई।"

publive-image

2020 में किया था निकाह

आपको बताते चलें एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में धर्म के रास्ते पर चलने के लिए एक्टिंग लाइन को छोड़ दिया था। सना खान ने बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैयद से शादी रचा ली। सना और मुफ्ती अनस के निकाह की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2017 में हुई। सना खान मुफ्ती अनस से पहली बार मक्का में मिली थीं। यहां पर दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।

पढ़ें ये भी- 

Latest Redmi Smartphone: शानदार कैमरा के साथ लॉन्च होगा रेडमी का यह Smartphone, जानें फीचर्स

Gauna Ek Pratha : गहना के निस्वार्थ प्यार और संघर्ष की कहानी ‘गौना एक प्रथा’! इस दिन होगा ऑनएयर

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव में इतने लाख तक खर्च कर पाएंगे प्रत्याशी, इस दिन जारी होगी अधिसूचना

PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी की सभा के लिए जारी हुआ रूट प्लान, रायपुर दौरे का बदला समय

Beauty Parlor Ban: अफगानिस्तान में ब्यूटी पार्लर बैन, तालिबान ने कहा- एक महीने में तमाम ब्यूटी सैलून बंद किए जाएं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article