सिंगरौली में सामूहिक विवाह: चितरंगी के पटवारी को घूस नहीं दी तो पात्र का फॉर्म रिजेक्ट, अपात्र जोड़े की दोबारा कराई शादी

Samuhik Vivah Singrauli Fraud: सिंगरौली के चितरंगी में सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है। पटवारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। रिश्वत नहीं देने पर पात्र जोड़े का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया। अपात्र जोड़े की दोबारा शादी कराई।

Samuhik Vivah Singrauli Fraud Patwari Rishwat

हाइलाइट्स

  • सिंगरौली में सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा
  • पटवारी ने मांगी घूस, पात्र का फॉर्म किया रिजेक्ट
  • अपात्र जोड़े की दोबारा कराई शादी

Samuhik Vivah Singrauli Fraud: सिंगरौली के चितरंगी में सामूहिक विवाह सम्मेलन में फर्जीवाड़ा हो गया। चितरंगी पटवारी शिवांशु पर घूस मांगने के आरोप लगे हैं। घूस नहीं देने पर पात्र जोड़े का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं सरकारी राशि और सामान के लालच में अपात्र जोड़े की दोबारा शादी कराई गई। शिकायतकर्ता ने चितरंगी के SDM से सामूहिक विवाह सम्मेलन की जांच की मांग की है।

शिकायत में क्या है ?

[caption id="attachment_774654" align="alignnone" width="610"]shikayat चितरंगी SDM को शिकायत पत्र[/caption]

शिकायतकर्ता प्रीति जैसवाल का कहना है कि उन्होंने 25 जनवरी को फरवरी में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आवेदन दिया था। किसी कारण से सम्मेलन रद्द हो गया और फिर 7 मार्च को हुआ। चितरंगी पटवारी शिवांशु ने उनसे 15 हजार रुपए रिश्वत मांगी। हमने 10 हजार रुपए दिए और 5 हजार रुपए नहीं देने पर उन्होंने हमारा फॉर्म रिजेक्ट कर दिया।

पटवारी शिवांशु पर आरोप

शिकायतकर्ता प्रीति ने आरोपी लगाए हैं कि 15 हजार रुपए घूस लेने के बाद पटवारी शिवांशु ने 4 अपात्र जोड़ों को सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह कराया। इनमें से एक जोड़ा ऐसा भी है जिसकी पहले ही शादी हो चुकी थी। सरकारी राशि और सामान के लालच में उन्होंने दोबारा सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी कर ली। उस जोड़े की शादी का कार्ड भी सामने आया है।

[caption id="attachment_774640" align="alignnone" width="618"]Samuhik Vivah Singrauli Fraud शादी का कार्ड, 2024 में हो गई थी शादी[/caption]

Singrauli

[caption id="attachment_774649" align="alignnone" width="793"]samuhik vivah सामूहिक विवाह सम्मेलन की लिस्ट में 267 नंबर पर जोड़े का नाम, दोबारा की शादी[/caption]

सामूहिक विवाह सम्मेलन में दोबारा शादी

सामूहिक विवाह सम्मेलन की लिस्ट में 267 नंबर पर पूनम देवी और पुष्पराज सिंह का नाम है। जबकि इनकी शादी 21 अप्रैल 2024 को हो चुकी है। इन्होंने सरकारी राशि और सामान के लालच में सिंगरौली के चितरंगी में 7 मार्च को हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में दोबारा शादी कर ली।

ये खबर भी पढ़ें: मंत्रियों के बंगलों-सरकारी आवास के लिए 205 करोड़ तय, 19206 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

SDM से जांच की मांग

शिकायतकर्ता प्रीति ने चितरंगी के SDM से गुहार लगाई है कि 7 मार्च को चितरंगी में 398 जोड़े का जो विवाह हुआ है, उसमें पात्र और अपात्र लोगों की जांच कराई जाए। अगर अधिकारियों ने गलत तरीके से विवाह कराया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं शिकायतकर्ता ने उसके हक का चेक दिलाने की भी मांग की है।

सरकारी लाइब्रेरियन बनने का गोल्डन चांस, 57000 से ज्यादा सैलरी, आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई

MPPSC Librarian Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लाइब्रेरियन के पदों पर बंफर भर्ती निकाली है। एमपीपीएससी (MPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग के तहत 80 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए अभ्यर्थी MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स 26 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article