Samsung TV: सैमसंग LG डिस्प्ले से WOLED पैनल वाला अपना पहला टीवी लॉन्च कर दिया है, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग ने यूरोप में LG डिस्प्ले से WOLED पैनल वाला अपना पहला टीवी लॉन्च कर दिया है। टीवी अभी 2 वेरिएंट S89C और S91C में उपलब्ध हैं।

Samsung TV: सैमसंग LG डिस्प्ले से WOLED पैनल वाला अपना पहला टीवी लॉन्च कर दिया है, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Samsung TV: सैमसंग ने यूरोप में LG डिस्प्ले से WOLED पैनल वाला अपना पहला टीवी लॉन्च कर दिया है। टीवी अभी 2 वेरिएंट S89C और S91C में उपलब्ध हैं। सैमसंग S89C वेरिएंट के 77-इंच का मॉडल नंबर QE77S89C और 83 इंच का मॉडल नंबर QE83S89C हैं। वहीं S91C वेरिएंट के 77-इंच का मॉडल नंबर QT77S91C और 83-इंच का मॉडल नंबर QT83S91C है।

तो आइए जानते हैं सैमसंग के नए स्मार्ट टीवी के फीचर्स के बारे में-

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Gizmochina के अनुसार, सैमसंग के दोनों टीवी के स्पेसिफिकेशंस समान हैं इन दोनों टीवी में गेमिंग सपोर्ट शामिल है, और 100% DCI-P3 कलर स्पेस कवरेज और पैनटोन वैलिडेट सर्टिफिकेशन भी है। इस टीवी में 77-इंच और 83-इंच डिस्प्ले आती है।

ब्लूटूथ कर सकते हैं कनेक्ट

बता दें कि कनेक्टिविटी ऑप्शंस में एक ऑप्टिकल ऑडियो आउट पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, 3 यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, चार HDMI 2.1 पोर्ट भी हैं जो HFR और VRR का सपोर्ट करते हैं। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 5, वाई-फाई डायरेक्ट, वायरलेस डीएक्स, डीएलएनए, एयरप्ले 2, मिराकास्ट, मल्टीव्यू, स्मार्टव्यू और ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है।

प्रोसेसर

सैमसंग टीवी नए क्वांटम न्यूरल प्रोसेसर पर काम करते हैं जो कि 4K अपस्केलिंग का भी सपोर्ट करते हैं। ऑडियो के मामले में टीवी में वायरलेस डॉल्बी एटमॉस, क्यू-सिम्फनी 2.0, एक्टिव वॉयस एम्पलीफायर, एडेप्टिव साउंड प्लस और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड लाइट के साथ 40W 2.1-चैनल स्पीकर सेटअप है।

सैमसंग S89C और S91C OLED टीवी में एक सोलर सेल रिमोट भी है जिसे एंबिएंट लाइट, नजदीकी रेडियो वेव्स या यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल करके चार्ज कर सकते हैं।

डिज़ाइन

इन दोनों टीवी की ​​डिजाइन की बात की जाए तो इन दोनों स्मार्ट टीवी में एक स्लिक, वर्चुअल बैजेल फ्री डिजाइन के साथ एक स्ट्रीमलाइन्ड स्टैंड दिया गया है। ज्यादा मॉड्रन लुक के लिए इस टीवी को दीवार पर भी लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Thane News: बिस्तर से नीचे गिरी 160 किलोग्राम वजन की बीमार महिला, उठाने के लिए दमकल से मांगी मदद

Starfruit Health Benefits: कुरकुरा और रसदार फल होता है स्टारफ्रूट, स्वास्थ्य को मिलते है ये 5 असरदार फायदे

MP News: 1 करोड़ की चोरी में शामिल तीन आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 2 की तलाश जारी

Aditya-L1 Surya Mission: ‘आदित्य-एल1’ ने सेल्फी और पृथ्वी-चंद्रमा की ली तस्वीरें, देखिए कैसी है

Aditya-L1 Surya Mission: ‘आदित्य-एल1’ ने सेल्फी और पृथ्वी-चंद्रमा की ली तस्वीरें, देखिए कैसी है

Samsung TV, सैमसंग टीवी, Samsung TV Launched, Samsung WOLED TV Launched In Europe

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article