image source-SamsungMobileSA
नई दिल्ली। सैमसंग ने 17 मार्च को Samsung Galaxy A52 और Galaxy A52 5G स्मार्टफोन का ग्लोबल डेब्यू हो गया है। फोन की कीमत EUR 349 (करीब 30,200 रुपये) है। Samsung Galaxy A52 5G की कीमत EUR 429 (करीब 37,100 रुपये) है। दोनों (New Phone Launch)स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Awesome Black, Awesome Blue, Awesome Violet और Awesome White कलर ऑप्शन में आएगा। फोन में स्टीरियो स्पीकर के साथ Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। फोन में 800 nits का पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy A52, Galaxy A72: भारत में कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता
Samsung Galaxy A52 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,499 रुपये है। वहीं 8 (New Phone Launch) जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं Galaxy A72 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है।
The new Galaxy A has an awesome screen, an awesome camera, long lasting battery life, and it’s water resistant!
Discover more: https://t.co/eLIPjMyiBR#GalaxyA72 #GalaxyA52 #GalaxyA32 #Awesome #SamsungUnpacked pic.twitter.com/sOjs0UBtPw— Samsung Mobile (@SamsungMobile) March 17, 2021
3 हजार रुपये तक का कैशबैक मिलेगा
बात करें लॉन्च ऑफर्स की तो सैमसंग गैलेक्सी ए52 को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई (New Phone Launch)ट्रांजैक्सन के जरिए खरीदने पर 2 हजार रुपये तक कैशबैक मिलेगा। वहीं गैलेक्सी ए72 पर 3 हजार रुपये कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। Zest Money के जरिए EMI ट्रांजैक्शन पर गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 खरीदने पर क्रमश: 2 हजार रुपये और 1,500 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, नो-कॉस्ट ईएमआई, ज़ीरो डाउन पेमेंट और प्रोसेसिंग चार्ज जैसे ऑफर्स भी हैं।