Samsung Galaxy Z Series foldable smartphones: सैमसंग जेड शृंखला की ब्रांड एंबेसडर बनी आलिया, स्मार्टफोन की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान... -

Samsung Galaxy Z Series foldable smartphones: सैमसंग जेड शृंखला की ब्रांड एंबेसडर बनी आलिया, स्मार्टफोन की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान…

Alia Bhatt

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने अभिनेत्री आलिया भट्ट को अपने नए गैलेक्सी जेड शृंखला का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सैमसंग ने बुधवार को एक बयान में बताया कि, उसने हाल ही में घोषित अपने गैलेक्सी जेड श्रृंखला फोल्ड स्मार्ट फोन के लिए आलिया भट्ट को ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया कि, वह अपने अल्ट्रा प्रीमियम गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी स्मार्टफोन को 10 सितम्बर को भारतीय बाजार में उतारेगी।

इनकी कीमत 84,999 रुपये से शुरू होंगी और इसे 24 अगस्त के बाद खरीदने के लिए पहले से बुक किया जा सकता है। सैमसंग ने बताया कि गैलेक्सी फोल्ड3 5जी दो अलग-अलग संस्करण 12जीबी रेम और 256 जीबी मेमोरी (1,49,999 रुपये) तथा 12जीबी रेम और 512 जीबी मेमोरी (1,57,999 रुपये) में पेश किया जाएगा। वही गैलेक्सी फ्लिप3 के 129 जीबी वाले संस्करण की कीमत 84,999 रुपये और 256 जीबी वाले फोन की कीमत 88,999 रुपये रखी गई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password