Samsung Galaxy Z Fold 3 & Galaxy Z Flip 3: सैमसंग इस तारीख को लॉन्च करेगा दो 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत.... -

Samsung Galaxy Z Fold 3 & Galaxy Z Flip 3: सैमसंग इस तारीख को लॉन्च करेगा दो 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत….

Samsung Galaxy Z Fold 3 vs Galaxy Z Flip 3

नई दिल्ली। शीर्ष प्रौद्योगिकी कंपनी सैमसंग ने सोमवार को कहा कि भारत में उसके अल्ट्रा-प्रीमियम गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी स्मार्टफोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगी। इन स्मार्टफोन की कीमत 84,999 रुपये से शुरू होगी।

प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में एपल की प्रतिद्वंदी कंपनी सैमसंग ने पिछले हफ्ते अपने गैलेक्सी अनपैक्ड कार्यक्रम में दो हाई-एंड फोल्डेबल स्मार्टफोन का अनावरण किया था। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘भारत में उपभोक्ता गैलेक्सी जेड फोल्ड3 5जी और गैलेक्सी जेड फ्लिप3 5जी को सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर 24 अगस्त से 9 सितंबर, 2021 तक बुक कर सकते हैं।

बिक्री 10 सितंबर, 2021 से शुरू होगी।’ गैलेक्सी फोल्ड3 5जी स्मार्टफोन दो संस्करण- 12 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी (1,49,999 रुपये) और 12 जीएम रैम और 512 जीबी मेमोरी (1,57,999 रुपये) में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी फ्लिप 3 5जी 128 जीबी संस्करण की कीमत 84,999 रुपये होगी, जबकि 256 जीबी मॉडल 88,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password