Samsung Galaxy M53 5G: सबसे सस्ता108 मेगापिक्सल वाला फोन लॉन्च,जानें क्या हैं खासियत

सैमसंग के गैलेक्सी फोन यूजर्स के लिए सैमसंग ने आज अपना सबसे सस्ता फोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। आपकों बता दें की  यह फोन M सीरीज के M53 5G की ब्रांड के साथ 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरी और 32MPsamsung galaxy m53 5g: cheapest 108 megapixel phone launched, know what is the specialty

Samsung Galaxy M53 5G: सबसे सस्ता108 मेगापिक्सल वाला फोन लॉन्च,जानें क्या हैं खासियत

Samsung Galaxy M53 5G: सैमसंग के गैलेक्सी फोन यूजर्स के लिए सैमसंग आज अपना सबसे सस्ता फोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। आपकों बता दें की  यह फोन M सीरीज के M53 5G की ब्रांड के साथ 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 32MP मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा,5जी का नैटवर्क सपोर्ट के साथ आज यानी 22 अप्रैल को लॉन्च करेगा।

आइयें जानते है इस फोन के ऑफर के बारे में 

आपकों बता दें वैसे तो Samsung हमेशा बजट फोन लॉन्च करता  है। लेकिन बार उम्मीद की जा रही है, की इस फोन की कीमत 25 से 30 हजार रुपयें के आस-पास होनी चाहिए। मिली जानकारी के मुताबिक यह फोन AMAZON के वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। वैसे इसकी सही कीमत आज इवेंट के बाद ही पता चलेगी।

फोन के SPECIFICATION

सैमसंग गैलेक्सी का M53 5G स्मार्टफोन आज ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। अगर इसकी डिस्पले की बात करें तो 6.7 इंच के साथ फुल एचडी पल्स AMOLED डिस्पलें के साथ आएगा। इतना ही नही इस फोन में MediaTek 900 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा।

मुख्य फीचर्स

सैमसंग ने इस फोन में खासतौर पर कैमरे पर फोकस कर रहा हैा क्योकि इस फोन में 108 मैगापिक्सल रियर कैमरा, इसमें 8 मैगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल के साख 2-2 MP के मैक्रो,डेप्थ सेंसर मिलेगा। वही इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो 32 मैगापिक्सल के आएगा। 5000MAH बैटरी के साथ,25W का फास्ट सपोर्ट के साथ मार्केट मैं आज लॉन्च करेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article