सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, अवेलेबिलिटी और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Book 5 series: साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपनी सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ भारत ने लॉन्च कर दी है। सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ मॉडल्स अब सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग इंडिया स्मार्ट कैफे, चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

samsung

Samsung Galaxy Book 5 series: सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ मॉडल्स अब सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग इंडिया स्मार्ट कैफे, चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

सैमसंग की नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से पावर्ड गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ डिवाइस अब भारत में दस्तक दे चुकी है। कंपनी ने शुरुआती कीमत Rs 1,14,990 रखी है। सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 के नए लाइन-अप में गैलेक्सी बुक 5 प्रो, गैलेक्सी बुक 5 प्रो 360 और गैलेक्सी बुक 5 360 शामिल हैं। सैमसंग ने गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ डिवाइस की खरीद पर बैंक कैशबैक सहित प्रारंभिक ऑफ़र की घोषणा भी की है।

सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़: कीमतें

publive-image

गैलेक्सी बुक 5 प्रो: Rs 1,49,990 से शुरू
गैलेक्सी बुक 5 प्रो 360: Rs 1,63,990 से शुरू
गैलेक्सी बुक 5 360: Rs 1,14,990 से शुरू

सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़: अवेलेबिलिटी और ऑफ़र

गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ के तीनों मॉडल्स अब सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग इंडिया स्मार्ट कैफे, चुनिंदा सैमसंग ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स और अन्य ऑनलाइन पोर्टल्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

प्रारंभिक ऑफ़र के तौर पर, गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ डिवाइस खरीदने पर ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर Rs 10,000 का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 प्रो पर Rs 7,999 की छूट दी गई है। इसे गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ के साथ ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही 24 महीने तक के नो-इंटरस्ट ईएमआई (EMI) प्लान्स भी उपलब्ध हैं।

गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़: Description

publive-image

सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ Intel Core Ultra प्रोसेसर्स (सीरीज़ 2) से लैस है। इसमें एक न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) शामिल है, जो AI-ड्रिवन टास्क के लिए 47 TOPS (Tera operations per second) तक प्रदान कर सकता है। ये Copilot Plus PC प्लेटफॉर्म के स्पेसिफिक AI फीचर्स में सक्षम है। सैमसंग के अनुसार, Photo Remaster AI का उपयोग करके इमेज की शार्पनेस और क्लैरिटी को बढ़ाता है।

गैलेक्सी बुक 5 प्रो मॉडल्स में 3K रेजोल्यूशन के साथ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और Vision Booster टेक्नोलॉजी दी गई है। ये लैपटॉप्स क्वाड-स्पीकर सिस्टम और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव भी प्रदान करते हैं।

अतिरिक्त फीचर्स में Phone Link, Quick Share, Multi-Control और Second Screen फंक्शनलिटी के जरिए मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी का इस्तेमाल शामिल है।

स्पेसिफिकेशन्स

publive-image

सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 प्रो:

डिस्प्ले: 14-इंच AMOLED, 3K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: Intel Core Ultra 7/5
ग्राफिक्स: Intel Arc ग्राफिक्स
RAM: 16GB / 32GB
स्टोरेज: 256GB / 512GB / 1TB
बैटरी: 63.1Wh
ऑडियो: क्वाड स्पीकर्स विथ Dolby Atmos
कैमरा: 2MP (1080p FHD)

सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 प्रो 360:

डिस्प्ले: 16-इंच AMOLED, 3K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: Intel Core Ultra 7/5
ग्राफिक्स: Intel Arc ग्राफिक्स
RAM: 16GB / 32GB
स्टोरेज: 256GB / 512GB / 1TB
बैटरी: 76.1Wh
ऑडियो: क्वाड स्पीकर्स विथ Dolby Atmos
कैमरा: 2MP (1080p FHD)

सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 360: 

डिस्प्ले: 15-इंच AMOLED, FHD रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: Intel Core Ultra 7/5
ग्राफिक्स: Intel Arc ग्राफिक्स
RAM: 16GB / 32GB
स्टोरेज: 256GB / 512GB / 1TB
बैटरी: 68.1Wh
ऑडियो: स्टीरियो स्पीकर्स विथ Dolby Atmos
कैमरा: 2MP (1080p FHD)

25,000 से कम के 3 बेस्ट स्मार्टफोन्स, OnePlus से Motorola तक के शानदार ऑप्शन

Best Smartphones under 25k

Best Smartphones under 25k: अगर आप 25,000 रुपये से कम कीमत में एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सेगमेंट आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन से भरा हुआ है। इस रेंज में OnePlus, Nothing और Motorola जैसे ब्रांड्स के फोन मिलेंगे, जो दमदार फीचर्स के साथ-साथ बजट फ्रेंडली भी हैं। आज हम आपके लिए 25,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपकी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article