Samsung A34 5G Price lapse: भारत में आमतौर पर सबसे ज्यादा सैमसंग कंपनी के फोन इस्तेमाल करते हैं. आपको सैमसंग के फोन हर रेंज में मिल जाएंगे. लेकिन हाल ही में कंपनी ने सैमसंग के कुछ बढ़िया फ़ोन के दामों में कटौती की है।
दरअसल कंपनी ने बीते साल लॉन्च हुए Samsung A34 5G की कीमत में कटौती की है. कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी A34 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम + 256 GB स्टोरेज की कीमत में गिरावट आई है।
आपको बता दें इन दोनों वैरिएंट की असल कीमत 30,999 रूपए और 32,999 रूपए है।
जानिए कितनी कम हुई कीमत
Samsung A34 5G अब भारत में कम कीमत पर बिक्री पर है। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपये थी लेकिन अब आप इसे 24,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये से कम होकर 26,499 रुपये में उपलब्ध है।
दोनों मॉडलों की कीमत में 6,500 रुपये की कटौती देखी गई है। फोन को आप ईएमआई पर 4,073 रुपये में भी खरीद सकते हैं। यदि आप कार्ड से भुगतान करते हैं तो अतिरिक्त छूट उपलब्ध है।
Galaxy A34 5G स्पेसिफिकेशन
Display (डिसप्ले): इस फोन (Samsung A34 5G) में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है. इसके साथ ही आपको इसमें 1080 x 2340 pixels रेज़लुशन और प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया जा रहा है।
Camera (कैमरा): आपको इस फोन में मेन कैमरा में 48 MP wide + 8 MP ultrawide और 5 MP macro कैमरा दिया जा रहा है. इसके साथ ही बात करें फ्रंट कैमरे की तो आपको इसमें सेल्फी के लिए 13 MP wide कैमरा दिया जा रहा है।
Battery (बैटरी): आपको पॉवर के लिए इस फोन में Li-Ion 5000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी और 25W का टाइप-सी चार्जर दिया जा रहा है।
Storage (स्टोरेज): आपको इस फ़ोन में तीन स्टोरेज वैरिएंट दिए जा रहें हैं. जिसमें 128GB 6GB RAM, 256GB 8GB RAM और 128GB 8GB RAM शामिल है।
Processor (प्रोसेसर): Samsung Galaxy A34 5G में Mediatek Support वाला V13. 0 Operating System दिया गया है। इसके अलावा इसमें Octa Core Processor मिल रहा है।
Price (कीमत): 128GB 6GB RAM की कीमत 16,685 रूपए , 256GB+8GB RAM की कीमत 32,999 और 128GB+8GB RAM की कीमत 30,999 रूपए है।