भोपाल। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बंगला खाली कराने के कुछ दिन बाद आज संपदा विभाग की टीम ने चार इमली स्थित पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बंगला खाली कराने पहुंची। संपदा विभाग की टीम पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बंगला खाली करवा रही है।
इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। बंगला खाली कराने को लेकर पीसी शर्मा ने बयान दिया है। हमारी जब सरकार थी किसी को नहीं हटाया था कृष्णा गौर हो या सुरेंद्र पटवा। मैं क्षेत्रीय विधायक हूं जबकि मेरी पहली प्राथमिकता है। उसके बाद भी कार्रवाई की जा रही है।
4 सितंबर को सज्जन सिंह बंगला खाली करवाया था
4 सितंबर को एक बार फिर संपदा विभाग की टीम पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बंगले पर पहुंची थी। संपदा टीम पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बंगले का ताला तोड़ने वाली ही थी कि तभी एक कर्मचारी बंगले का चाभी लेकर पहुंचा था। चाभी मिलने के बाद संपदा विभाग की टीम बंगले के अंदर पहुंची और अब सामानों को शिफ्ट कर बंगला खाली करवाया था।