Advertisment

Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 92 गिरफ्तार

Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने कोर्ट में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें उन्हें हिंसा भड़काने का आरोपी बताया गया है।

author-image
Shaurya Verma
Sambhal Violence charge sheet filed 23 people including SP MP Ziaur Rahman Barq zxc

हाइलाइट्स

  • संभल हिंसा में सपा सांसद बर्क पर चार्जशीट दाखिल
  • मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा, 4 की मौत
  • हिंसा मामले में अब तक 92 आरोपी गिरफ्तार
Advertisment

Sambhal Violence: संभल जिले में 2024 की बहुचर्चित हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं। बुधवार को चंदौसी स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पुलिस ने सांसद समेत 23 लोगों के खिलाफ 1000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 24 नवंबर 2024 को उस समय भड़का था जब शाही जामा मस्जिद का कोर्ट द्वारा आदेशित सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान पहले पथराव हुआ और फिर हिंसा फैल गई। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

नामजद और अज्ञात आरोपी

पुलिस ने इस हिंसक घटना के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल सहित 40 लोगों को नामजद किया था, जबकि 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुहेल इकबाल की घटना में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई।

Advertisment

अब तक पुलिस इस मामले में 92 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिनमें जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट भी शामिल हैं। वहीं, सपा सांसद बर्क से विशेष जांच टीम (SIT) ने नखासा थाने में करीब 6 घंटे तक पूछताछ भी की थी। उन पर हिंसा के लिए लोगों को उकसाने का आरोप है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

दरअसल, कुछ हिंदू संगठनों ने संभल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताकर दावा किया था कि इसे बाबर ने मंदिर तुड़वाकर मस्जिद में बदला था। इसके समर्थन में कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरि महाराज ने सिविल कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया।

कोर्ट ने 7 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया, जिसके बाद प्रशासनिक टीम 24 नवंबर को दोबारा सर्वे के लिए मस्जिद पहुंची थी। इसी दौरान भारी भीड़ एकत्र हो गई और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी।

Advertisment

SBI UPI QR Cash Withdrawal: अब ATM से बिना डेबिट कार्ड के निकालें नकद, बस स्कैन करें UPI QR कोड, ₹10,000 लिमिट 

SBI Launches UPI QR Cash Withdrawal services can withdraw upto 10000 rupees zxc (1)

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है, जिसके तहत अब एटीएम से बिना डेबिट कार्ड के भी नकद निकाला जा सकता है। यह सेवा यूपीआई (UPI) आधारित QR कोड के जरिए उपलब्ध होगी, जिसे 18 जून 2025 को लॉन्च किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sambhal Violence Ziaur Rahman Barq VIOLENCE TOOK PLACE DURING SHAHI JAMA MASJID SURVEY ON 24 NOVEMBER 2024 AND 92 ACCUSED IN JAIL Samajwadi Party MP Ziaur Rahman Barq
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें