Sambhal Police:  संभल में हिंसा भड़काने में जामा मस्जिद कमेटी के सदर गिरफ्तार, SIT ने घर उठाया

Sambhal Police:  संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर भीड़ को भड़काकर दंगा कराने का आरोप है। हालांकि, चंदौसी कोर्ट में पेशी के दौरान जफर अली ने कहा कि उन्होंने कोई हिंसा नहीं भड़काई है।

Sambhal Police:  संभल में हिंसा भड़काने में जामा मस्जिद कमेटी के सदर गिरफ्तार, SIT ने घर उठाया
रिपोर्ट, दुर्गेश यादव, संभल
हाइलाइट्स
  • जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
  • संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई
  • पुलिस जीप में बैठते हुए जफर अली ने हाथ हिलाकर लोगों से समर्थन मांगा

Sambhal Police:  संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर भीड़ को भड़काकर दंगा कराने का आरोप है। हालांकि, चंदौसी कोर्ट में पेशी के दौरान जफर अली ने कहा कि उन्होंने कोई हिंसा नहीं भड़काई है। इससे पहले, पुलिस ने रविवार सुबह 11 बजे जफर अली को उनके घर से उठाया और करीब 4 घंटे तक कोतवाली में पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के दौरान हंगामा

जफर अली की गिरफ्तारी के दौरान उनके साथी और समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी के पीछे भागना शुरू कर दिया। लोगों ने "जफर अली जिंदाबाद" के नारे लगाए। जफर अली का घर जामा मस्जिद से करीब 100 मीटर दूर है। तनाव को देखते हुए इलाके में 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, 5 थानों की पुलिस फोर्स भी जामा मस्जिद इलाके में तैनात की गई है।

publive-image

24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इसके एक दिन बाद (25 नवंबर को) पुलिस ने जफर अली को उठाया था और कोतवाली में उनसे पूछताछ की थी। इस मामले में SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने जांच शुरू की थी।

गिरफ्तारी के समय जफर अली वकील की यूनिफॉर्म में

गिरफ्तारी के बाद जफर अली को करीब 50 RRF (रैपिड रिएक्शन फोर्स) के जवानों और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में पुलिस जीप में बैठाया गया। गिरफ्तारी के समय जफर अली वकील की यूनिफॉर्म में थे और उन्होंने काले कोट को अपने हाथ में ले रखा था। पुलिस जीप में बैठते हुए जफर अली ने हाथ हिलाकर लोगों से समर्थन मांगा।

जफर अली के भाई का बयान

जफर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि संभल प्रशासन लोगों को भड़का रहा है। उन्होंने कहा, "जफर अली ने हिंसा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बयान दिया था, वह उससे पीछे नहीं हटेंगे। वो बयान देंगे कि पुलिस ने गोली चलाई थी। पुलिस की गोली से ही ये लोग मारे गए थे। वो कह रहे हैं, मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन सच्चाई से पीछे नहीं हटूंगा। हम लोग कोर्ट में केस लड़ेंगे।"

प्रशासन और पुलिस की तैनाती

तनाव को देखते हुए संभल प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है। SP केके बिश्नोई और CO अनुज चौधरी ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा, ASP (उत्तरी) श्रीश्चंद्र, SIT प्रभारी CO कुलदीप सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

Rohan Jha: कौन है रोहन झा जिसने चुहो की चढ़ाई बलि, खुद को बताया भगवान काल्कि का अवतार, जांच के लिए खुद उतरे DGP प्रशांत

ट्रेनी आईपीएस अधिकारी रोहन झा, जो हाल ही में अपने अजीबोगरीब व्यवहार के लिए चर्चा में रहे थे, को मुरादाबाद से हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। रोहन झा ने खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हुए चूहों की बलि देने और कछुओं पर मोमबत्ती लगाने जैसी विवादास्पद हरकतों से सबको चौंका दिया था। उनके इस व्यवहार की जांच बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने पूरी की है और रिपोर्ट डीजीपी प्रशांत कुमार को सौंप दी गई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article