Javed Habib Investment Fraud Case: 18 दिन में 32 मुकदमें दर्ज.. स्कीम में इंवेस्ट करा ऐसे की करोड़ों की ठगी, मांगी मोहलत

Javed Habib Investment Fraud Case: संभल में जावेद हबीब और उनके बेटे अनोस हबीब के खिलाफ कॉइन निवेश धोखाधड़ी के 32 मामले दर्ज किए गए हैं। अधिवक्ता ने पुलिस से सहयोग के लिए मोहलत मांगी है, जबकि जांच जारी है।

sambhal-javed-habib-coin-investment-fraud-32-cases hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • संभल में जावेद हबीब पर 32 धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज
  • कॉइन निवेश घोटाले में 47 पीड़ित पुलिस के सामने आए
  • अधिवक्ता ने पुलिस से सहयोग के लिए मोहलत मांगी

Javed Habib Investment Fraud Case:  हेयर ड्रेसर जावेद हबीब (Javed Habib Fraud Case) और उनके बेटे अनोस हबीब के खिलाफ संभल नई सराय में चल रही पुलिस कार्रवाई में पिछले 18 दिनों में 32 मुकदमे (32 Fraud Cases in Sambhal) दर्ज किए जा चुके हैं। ये सभी मामले कॉइन निवेश (Coin Investment Fraud) में ठगी करने से संबंधित हैं।

47लोगों ने दी पुलिस को तहरीर

बताया गया है कि जावेद हबीब, उनके बेटे और संभल नई सराय निवासी सैफुल के खिलाफ कुल 47 पीड़ित पुलिस के सामने तहरीर देकर पहुंचे हैं। रायसत्ती थाना पुलिस ने तहरीरों के आधार पर 32 मुकदमे दर्ज किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice Issued) भी जारी किया है ताकि आरोपी को सहयोग के लिए पकड़ा जा सके।

थाने पहुंचकर मांगी मोहलत

इस मामले में जावेद हबीब के अधिवक्ता पवन कुमार ने रायसत्ती थाना पुलिस से मुलाकात की और अपने मुवक्किल के सहयोग के लिए कुछ मोहलत (Time for Cooperation) मांगी। अधिवक्ता ने बताया कि जावेद हबीब हृदय रोगी हैं और उनके पिता का हाल ही में निधन हुआ है, इसलिए वह इस समय सहयोग करने के लिए थोड़ी मोहलत चाहते हैं। पुलिस की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पुुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट 

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जितने भी पीड़ित पुलिस के सामने आए हैं, उनकी तहरीर के आधार पर सभी रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद सभी साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

स्कीम में करवाया करोड़ों का निवेश  

विशेष रूप से यह मामला कॉइन निवेश धोखाधड़ी (Coin Fraud Cases in Sambhal) के रूप में सामने आया है, जिसमें लाखों रुपये के निवेशकों को ठगी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने लगातार जांच टीम गठित कर आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी हुई है।

Chennai ED Raids: कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर ED का छापा, 7 ठिकानों पर कार्रवाई जारी

Chennai-ED-Raid-Coldrif-syrup
चेन्नई में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सोमवार को तमिलनाडु की स्रेसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के मालिक एस. रंगनाथन के घर और उनसे जुड़े सात ठिकानों पर छापेमारी की। यह वही कंपनी है जिसने कोल्ड्रिफ खांसी की दवा बनाई थी, जिसे मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई बच्चों की मौत से जोड़ा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article