कुत्ते को तालाब में फेंकने वाला आरोपी सलमान गिरफ्तार
भोपाल. राजधानी भोपाल में बंसल न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है। कुत्ते को तालाब में फेंकने वाले आरोपी सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बंसल न्यूज पर खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था, जिसके बाद 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी सलमान ने बंसल न्यूज पर माफी मांगी और अपनी गलती पर पछतावा जाहिर किया। बता दें कि आरोपी ने मस्ती के लिए स्ट्रीट डॉग को बड़े तालाब में फेंक दिया था, जिसको वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस पूरे ही मामले को बंसल न्यूज ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद कार्रवाई हुई।