Salman Niece Video Viral: नन्ही भांजी संग डांस मूव्स करते नजर आए मामू सलमान, सामने आया ये वीडियो

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे नन्ही भांजी आयत शर्मा (Aayat Sharma) के साथ डांस मूव्स करते नजर आ रहे है।

Salman Niece Video Viral: नन्ही भांजी संग डांस मूव्स करते नजर आए मामू सलमान, सामने आया ये वीडियो

Salman Niece Video Viral: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जहां ( Salman Khan) हाल ही में सामने आई फिल्म किसी का भाई किसी का जान ( Kisi ka Bhai kisi jaan) से चर्चा में आए थे वहीं पर हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे नन्ही भांजी आयत शर्मा (Aayat Sharma) के साथ डांस मूव्स करते नजर आ रहे है।

जानिए कैसा है वीडियो 

यहां पर सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो की बात की जाए तो, सलमान ने नन्ही भांजी आयत शर्मा संग अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें कैप्शन में लिखा कि, "मामू के नक्शेकदम पर चलते हुए दबंग रिलोडेड कोलकाता". वीडियो में सलमान शाइनी-मैरून जैकेट, ब्लैक जींस और ब्लैक टी-शर्ट पहने डैपर लग रहे हैं. वहीं उनकी नन्ही भांजी आयत ने पिंक कलर की ड्रेस में काफी प्यारी लग रही हैं. एक्टर ने वीडियो के बैकग्राउंड में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से कौसर मुनीर द्वारा लिखित और प्रीतम द्वारा रचित केके द्वारा गाए गए सुंदर ट्रैक तू जो मिला को एड किया है।

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/aYclYjc1l7hVHlgk.mp4"][/video]

वीडियो पर आए जमकर रिएक्शन

यहां पर सामने आए वीडियो को लेकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जमकर रिएक्शन और कमेंट सामने आए है। जिसे लेकर फैन ने लिखा कि, "अयात के मामू हमारी जान है", दूसरे ने कहा, "आपको डैडी होना चाहिए, मुझे लगता है कि हम इसे मेरी जान कर सकते हैं." एक और ने लिखा, "भांजी के लिए प्यार अलग है."कई अन्य लोगों ने वीडियो को प्यारा बताया.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article