SALMAN KHAN VISIT INDORE: सलमान खान का टला इंदौर दौरा, इस वजह से नहीं आए दबंग खान

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान का इंदौर दौरा टल गया है। ​SALMAN KHAN VISIT INDORE सलमान खान का गुरुवार को इंदौर आने का कार्यक्रम था। ​वो यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन और अपने चाचा की फैमिली से मिलने वाले थे। ​बताया जा रहा है कि उनके चार्टर्ड प्लेन में खराबी आने के चलते उन्होंने अपना दौरा टाल दिया। ​

Salman Khan: सलमान खान के फैन ने पलकों पर लिखवाया भाईजान का नाम

इंदौर। बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान का इंदौर दौरा टल गया है। ​SALMAN KHAN VISIT INDORE सलमान खान का गुरुवार को इंदौर आने का कार्यक्रम था। ​वो यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन और अपने चाचा की फैमिली से मिलने वाले थे। ​बताया जा रहा है कि उनके चार्टर्ड प्लेन में खराबी आने के चलते उन्होंने अपना दौरा टाल दिया। ​

'अंतिम' फिल्म का करना था प्रमोशन
अभिनेता सलमान खान की हाल ही में अंतिम नाम से फिल्म रिलीज हुई है। ​इंदौर में सलमान इसके प्रमोशन के लिए आईनॉक्स और सी-21 मॉल आने वाले थे। ​सलमान का दौरा टलने से उनके प्रशंसकों को झटका लगा है। ​अपने चहेते स्टार को करीब से देखना की उनकी तमन्ना अधूरी रह गई। ​

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article