Salman Khan House Firing: एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग केस (Salman Khan House Firing) में एक्टर का पहला बयान सामने आया है। इस दौरान एक्टर ने कहा कि वे बार-बार अलग-अलग लोगों के निशाने पर आने से थक गए हैं।
मुझे कई बार मिली धमकियां: सलमान
पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan House Firing) से तीन घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जुर्माने लगे हैं। वे कई केसों में फंस चुके हैं। सलमान ने बताया कि वे अब फ्रस्टेटेड हो चुके हैं। वे पहले से ही कोर्ट से सजा पा चुके हैं।
एक्टर ने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह गोलियों की आवाज सुनकर ही उनकी नींद खुली थी। उस समय जब वे बालकनी में पहुंचे, तब वहां कोई नहीं था।
सलमान के भाईयों से 2 घंटे पूछताछ
14 अप्रैल को सलमान खान (Salman Khan House Firing) के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की गई थी। घटना के वक्त अरबाज खान अपने जुहू स्थित घर पर मौजूद थे। पुलिस ने सलमान के भाई अरबाज से 2 घंटे तक पूछताछ की। अरबाज ने पुलिस को बताया कि वे अपने भाई को पहले मिलीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बारे में जानते थे।
लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
14 अप्रैल को सलमान (Salman Khan House Firing) के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली थी। 12 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर दो बाइक सवार हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए थे।