Radhe Release Date: सलमान खान ने Dashing लुक के साथ शेयर किया 'Radhe' का पोस्टर, बताई रिलीज डेट

Radhe Release Date: सलमान खान ने Dashing लुक के साथ शेयर किया ‘Radhe’ का पोस्टर, बताई रिलीज डेट

मुंबई। (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शनिवार को घोषणा की है (Radhe Release Date) कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’’ 13 मई को सिनेमा घरों में आएगी। खान ने जनवरी में कहा था कि फिल्म इस वर्ष ईद के दौरान सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाएगी, लेकिन रिलीज की तारीख नहीं बताई थी। 55 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘ईद का कमिटमेंट था, ईद पर ही आएंगे क्योंकि एक बार जो मैंने…’ सलमान खान की राधे आज से ठीक 2 महीने बाद 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सलमान के पोस्टर और पोस्ट को खबर लिखने तक 4 लाख से (Radhe Release Date) भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी सलमान के लुक की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही साथ कई फैंस कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि उन्हें फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

पिछले वर्ष सिनेमा घरों में होनी थी प्रदर्शित

सलमान खान, प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म को जी (Radhe Release Date)स्टूडियो के साथ मिलकर पेश कर रहे हैं। पहले यह फिल्म पिछले वर्ष 22 मई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसमें विलंब हो गया। जी स्टूडियो के सीईओ शारिक पटेल ने कहा कि खान के साथ भागीदारी कर वे रोमांचित हैं क्योंकि सुपरस्टार की फिल्मों से उत्सव जैसा माहौल बन जाता है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password