Image credit: instagram @beingsalmankhan
जबलपुर: बॉलीवुड के सुल्तान यानि सलमान खान आज 55 साल के हो गए हैं। सल्लू मियां के फैन उनके इस कदर दीवाने हैं कि वे किसी भी हद तक गुजर सकते हैं। सलमान के ऐसे ही एक फैन हैं समीर। जिन्होंने भाईजान का नाम अपनी पलकों पर लिखवाया है। इसके अलावा छाती पर सलमान की हिट फिल्मों के नामो से सलमान का चेहरा बनवाया है।
दरअसल समीर ने टैटू गुदवाने की शॉप पर पलकों पर टैटू बनवाने की बात कही थी, जिसे शॉप संचालक ने बेहद रिस्की बताकर मना कर दिया। जब इस बारे में डॉक्टर से सलाह ली गई, तो उन्होंने हामी भर दी। जिसके बाद सलमान के इस फैन ने उनके नाम का टैटू गुदवा लिया। बता दें समीर कृषि उपज मंडी में बतौर कैशियर काम करते हैं, इसके अलावा वे डांस भी सिखाते हैं।