Salman Khan Injured: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद अब ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की शूटिंग कर रहे है। ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के दौरान सलमान को कंधे में चोट आई है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद फैंस को दी है। सलमान ने साथ ही अपने कंधे की फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके कंधे पर बैंडेज लगा हुआ है। जिसे देखने के बाद फैंस अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें… Mehul Choksi: मेहुल चोकसी को सेबी ने भेजा इतने करोड़ रुपये का नोटिस, जानिए पूरा मामला
‘टाइगर 3’ के सेट पर हुए घायल
सलमान खान ने ट्विटर हैंडल पर फिल्म टाइगर 3 के सेट की अपनी एक लेटेस्ट फोटो की झलक दिखाई है। जिसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। लेकिन उनके लेफ्ट कंधे पर पेन रिलीविंग पैच लगा हुआ नजर आ रहा है। सलमान ने कैप्शन में बताया कि उनके कंधे पर चोट कैसे लगी। उन्होंने लिखा, ‘जब आपको लगता है कि आपने दुनिया का भार अपने कंधों पर उठाया हुआ है, तो वह कहता है कि दुनिया को छोड़ो पांच किलो का डम्बल उठा के दिखाओ। टाइगर जख्मी है. #Tiger3
Wen u think u r carrying the weight of the world on your shoulders , he says duniya ko chodo paanch kilo ka dumbbell utha ke dikhao .Tiger Zakhmi Hai . #Tiger3 pic.twitter.com/nyNahitd24
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 18, 2023
जल्द रिलीज होगी फिल्म
‘टाइगर 3’, सिद्धार्थ आनंद की YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म है। इस फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘एक था टाइगर’ रिलीज हो चुकी हैं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान का स्पेशल कैमियो होगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इस साल जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ में भी सलमान खान का कैमियो रोल था।
ये भी पढ़ें:
Siddaramaiah Oath Ceremony: मुख्यमंत्री सोरेन सिद्धरमैया के शपथग्रहण में होगे शामिल, जाने पूरी खबर
Noida Car Fire Incident: चलती कार में अचानक लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान