सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा: घर की बालकनी और खिड़कियों में लगे बुलेटप्रूफ शीशे, सामने आईं तस्वीरें

Salman Khan Galaxy Apartment Security: पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं।

salman khan

salman khan

Salman Khan Galaxy Apartment Security: पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan Galaxy Apartment Security) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसे देखते हुए सुपरस्टार दबंग के आसपास कड़ी सुरक्षा लगाई गई है। वे जब भी बाहर जाते हैं, तो गार्ड की सुरक्षा में नजर आते हैं।

अब उनके घर की भी सुरक्षा (Salman Khan Galaxy Apartment Security)  को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। बीते कुछ दिनों से सुपरस्टार दबंग के घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट को बुलेट प्रूफ बनाने से जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। अब कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें गैलेक्सी अपार्टमेंट (Salman Khan Galaxy Apartment Security)  की खिड़कियों की सुरक्षा करते हुए कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं। बालकनी को बुलेटप्रूफ ग्लास से सुरक्षित किया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1876526602991067593

आज 7 जनवरी 2025 को सलमान खान (Salman Khan Galaxy Apartment Security)  के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कुछ कर्मचारियों को काम करते साफ देखा जा सकता है। बता दें कि बालकनी को चारों तरफ से नीले बुलेटप्रूफ ग्लास से ढका हुआ देखा जा सकता है। सलमान के घर के चारों तरफ हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।

14 अप्रैल को हुई थी फायरिंग

salman khan

सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट (Salman Khan Galaxy Apartment Security)  के ग्राउंड फ्लोर में 1 बीएचके में रहते हैं, जबकि उनके पेरेंट्स इस अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं।

पिछले साल 14 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे एक्टर के अपार्टमेंट में 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायरिंग हुई थी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करने वालों को कैप्चर किया गया था। फायरिंग उसी दीवार पर हुई, जिससे थोड़ी ही दूरी पर सलमान की बालकनी है, जहां वो फैंस से मिलने आते हैं। इस हमले की जांच में फोरेंसिक एक्सपर्ट को एक लाइव बुलेट मिली थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी।

publive-image

इसके बाद से ही एक्टर को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ ही सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है।

ये भी पढ़ें...Birth Anniversary: इरफान खान के करियर की 5 बेस्ट फिल्में

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article