Salman Khan ने जोधपुर से लौटकर मुझसे कही थी ये बात: काले हिरण शिकार को लेकर Somi Ali का बड़ा खुलासा

Somi Ali On Salman Khan: काले हिरण को लेकर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने बड़ा खुलासा किया है। कहा-लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने की बात कही।

Salman Khan ने जोधपुर से लौटकर मुझसे कही थी ये बात: काले हिरण शिकार को लेकर Somi Ali का बड़ा खुलासा

Somi Ali On Salman Khan: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somi Al) ने एक चौकाने वाला बयान दिया है। बता दें कि वह जल्द ही भारत आ रही हैं। खबरों के मुताबिक सोमी अली (Somi Ali) ने कहा कि वह जेल जाकर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi)  से मिलना चाहती हैं, इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह मंदिर जाकर माफी भी मांगना चाहते हैं।

सलमान खान को लेकर सोमी की सफाई

publive-image

सोमी अली ने कहा- 'सलमान खान ने काले हिरण को मारा है, लेकिन सलमान खान को ये नहीं पता था कि बिश्नोई समुदाय (Bishnoi Community) काले हिरण की पूजा करता है, और उसे भगवान की तरह मानता है।

मैं ये जरूर कह सकती हूं कि सलमान को इस बारे में पता नहीं था। मैं यह इसलिए जानती हूं क्योंकि जब सलमान जोधपुर से वापस आए तो उन्होंने मुझे इस बारे में बताया था।' मैं उस वक्त उनके साथ रिलेशनशिप में थी।'

'मुझे आपसे क्षमा मांगनी है'-सोमी 

publive-image

सोमी ने आगे कहा- 'क्या सिर्फ सलमान खान ही उस इलाके में शिकार करते हैं अगर उन्होंने बिना जाने कोई गलती कर दी हो? दूसरे क्या नहीं करते? मैं बिश्नोई समाज (Bishnoi Community) के मंदिर जाकर माफी मांगना चाहता हूं।'

यह भी पढ़ें- कसम खुदा की कई चीजों से जूझ रहा हूं, लॉरेंस से धमकियों के बीच बोले Salman Khan, मुझ पर भी कई लांछन लगाए गए!

सलमान खान को जानवरों और बच्चों से बहुत प्यार है। सलमान खान ने एक बार मेरे सामने एक घायल बिल्ली का इलाज कराया था। क्या सलमान को मारने से वह वापस आ जायेगा? यह कौन सा तर्क है?

'सलमान खान से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं'- सोमी 

publive-image

इसके अलावा सोमी ने कहा कि वह सलमान खान से बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहती हैं, उनका सलमान से कोई रिश्ता-नाता नहीं है. सोमी ने कहा कि मैं 17 साल से लड़कियों और महिलाओं के लिए आवाज उठा रही हूं। मैं हिंसा के ख़िलाफ़ हूं।

सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट 

publive-image

आपको बता दें कि सोमी अली ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, कि वह लॉरेंस बिश्नोई से मिलना चाहती हैं। सोमी ने कहा कि वह जूम कॉल के जरिए लॉरेंस बिश्नोई से बात करना चाहती हैं।

हालांकि, बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया था। इस बीच बिश्नोई समाज (Bishnoi Community) के अध्यक्ष देवेन्द्र बिश्नोई (Devendra Bishnoi) ने कहा- झूठ बोलकर कोई नहीं बच सकता, सलमान खान (salman khan) का पूरा परिवार झूठ बोल रहा है,

अब सलमान को नहीं मिलेगी माफ़ी! हम पेड़ों और वन्य जीवों के लिए शहीद होते हैं। कोर्ट ने सलमान को ही दोषी करार दिया है, सोमी अली से मेरा कोई संपर्क नहीं है।

सलीम खान ने कही ये बात

publive-image

सलीम खान (salim khan) ने बताया कि उन्होंने काले हिरण का शिकार नहीं किया, धमकियों से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है, सलीम खान ने कहा- 'हमारी घूमने-फिरने की आजादी खत्म हो गई है।

पुलिस वालों की बातें सुननी पढ़ रही हैं। मैं बिल्कुल ठीक हूं। सलमान खान ने किसी जानवर की हत्या नहीं की है। सलमान ने कभी कॉकरोच तक नहीं मारा तो माफी क्यों मांगें? हम हिंसा नहीं करते।

इसके अलावा सलीम खान ने कहा- बीइंग ह्यूमन (Being Human) के जरिए हमने कई लोगों की मदद की है। लोग हमें बहुत शरीफ व्यक्ति कहते हैं।

यह भी पढ़ें- Salman Khan की Ex-Girlfriend ने Lawrence Bishnoi को लिखा सीधा मैसेज, बोलीं- कुछ बातें हो जाएं!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article