सलकनपुर देवीधाम: भक्तों के लिए परेशानी वाली खबर, हफ्ते में केवल इन 2 दिन मिलेगी एंट्री; जानें वजह

Salkanpur Devidham Road Closed: सलकनपुर देवीधाम: भक्तों के लिए परेशानी वाली खबर, हफ्ते में केवल इन 2 दिन मिलेगी एंट्री; जानें वजह

सलकनपुर देवीधाम: भक्तों के लिए परेशानी वाली खबर, हफ्ते में केवल इन 2 दिन मिलेगी एंट्री; जानें वजह

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने लिया निर्णय
  • हफ्ते में सिर्फ दो दिन मंदिर तक पहुंच सकेंगे वाहन
  • बारिश से पहले देवीधाम का निर्माण कार्य पूरा करने का उद्देश्य

Salkanpur Devidham Road Closed: सलकनपुर देवी मंदिर (विजयासन धाम) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि मंदिर तक पहुंचने का सड़क मार्ग ​अब बंद कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी सलकनपुर मंदिर तक वाहन से पहुंचना चाहते हैं, तो सिर्फ शनिवार और रविवार के दिन ही मंदिर जानें का प्लान करें, क्योंकि अब हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही वाहन मंदिर तक पहुंच सकेंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790649315897012658

ऐसा इसलिए, क्योंकि मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने सलकनपुर देवीधाम का निर्माण बारिश से पहले करने के कारण यह निर्णय लिया है। यह प्रतिबंध 13 जून तक रहेगा।

इन वाहनों को मंदिर तक जाने की होगी अनुमति

कोरोना का कहर: इस नवरात्रि भक्तों बिन सूना होगा माता का दरबार, 31 मार्च तक नहीं होगें दर्शन | Salakanpur Devi Dham will remain closed during Navratri | Patrika News

बता दें कि मंदिर निर्माण से संबंधित वाहनों के अलावा सरकारी वाहनों को आने-जाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा हफ्ते में शनिवार और रविवार को अन्य वाहन मंदिर तक जा सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक जाने के लिए सीड़ियो का रास्ता खुला रहेगा।

सलकनपुर में चल रहा देवी लोक का निर्माण कार्य

महाकाल लोक के बाद अब सलकनपुर का देवी धाम बनेगा आकर्षण का केन्द्र, देवी लोक में होंगे मां के सभी रूपों के दर्शन - After Mahakal Lok, now Devi Dham of Salkanpur

सलकनपुर में देवी लोक का निर्माण कार्य चल रहा है। देवीलोक का काम अभी तक 40 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है। अभी 60 फीसदी काम बाकी है, जिसको बारिश से पहले पूरा करना है।

देवी लोक निर्माण के लिए 97.19 करोड़ की राशि स्वीकृत है। 70 करोड़ से ज्यादा के बजट से विभिन्न पर्यटन सुविधाएं जैसे विजिटर कॉम्प्लेक्स (मणिदीप), मंदिर-सीढ़ी वाले रास्ते का काम, पार्किंग, जनसुविधा, सामुदायिक कॉम्प्लेक्स और पैदल यात्रियों के लिए पाथ-वे आदि बन रहे हैं।

14 करोड़ की राशि से चौसठ योगिनी प्लाजा बनाया जाएगा। इसके अलावा करीब 21 करोड़ से नवदुर्गा कॉरिडोर और लगभग 6 करोड़ से फाउंटेन ऑफ लाइट का निर्माण होगा।

इसलिए बंद किया सड़क मार्ग

After Mahakal, Salkanpur Devilok Corridor Temple Construction Started in Madhya Pradesh | Indian SRJ

मंदिर तक जाने के लिए सड़क मार्ग जानमाल की सुरक्षा को देखते हुए किया है। मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान वाहनों के जाने से काफी ट्राफिक बनता है, कोई जनहानि हो इसलिए इस रास्ते को 13 जून तक बंद (Salkanpur Devidham Road Closed) रखने का निर्णय लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article