Salaar OTT Rights: रिलीज से पहले स्टार प्रभास का बजा डंका, करोड़ों में बेचे फिल्म के ओटीटी राइट्स

Salaar OTT Rights: रिलीज से पहले स्टार प्रभास का बजा डंका, करोड़ों में बेचे फिल्म के ओटीटी राइट्स

Salaar OTT Rights: आदिपुरूष की असफलता के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर साउथ सिनेमा की ओर लौट आए है जहां पर उनकी अपकमिंग फिल्म सालार ने रिलीज से पहले ही अपना जादू चलाया है। मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स एक मोटी रकम 200 करोड़ में बेचे है जो फिल्म जवान को टक्कर देती है।

सालार के ओटीटी राइट्स बिके इतने में

आपको बताते चलें, सामने आई रिपोर्ट के अनुसार,सालार के पोस्ट रिलीज ओटीटी राइट्स को निर्माताओं ने 200 करोड़ रुपये की बड़ी डील के साथ बेचा है। यहां पर स्पष्ट नहीं हो सका है कि,ये रकम सभी भाषाओं की ओटीटी रिलीज के लिए है। या फिर किसी एक भाषा की ओटीटी रिलीज को लेकर है।साफ नहीं हुआ है कि ये मोटी डील किस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने क्रैक की है।

सालार का टीजर हुआ था रिलीज

आपको बताते चलें, सुपरस्टार प्रभास और श्रुति हासन स्टारर फिल्म सालार का धांसू टीजर जहां पर पिछले दिनों सामने आया था वहीं जब से ही रिलीज के महज 24 घंटे के अंदर ही 82 मिलियन व्यूज का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। निर्माता-निर्देशक इस फिल्म को इसी साल सितंबर महीने में रिलीज करने वाले हैं। ये फिल्म 28 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने वाली है।

Salaar, Prabhas, Shruti Haasan, Prashanth Neel, Salaar ott deal, Salaar trade talk, Salaar box office, Salaar in news, Salaar latest news, Salaar updates, Salaar film, प्रभास

पढ़ें ये खबर भी-

Uniform Civil Code: UCC पर विधि आयोग को सुझाव भेजने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस दिन तक भेज सकेंगे अपनी राय

‘Circus’ TV Premiere: जी सिनेमा पर लगेगा कॉमेडी का डबल करंट, इस दिन जुड़वा भाईयों की सर्कस का प्रीमियर

Saanp ki Mausi: कौन हैं सांप की मौसी, बिना नर के पैदा कर सकती है बच्चे! क्या आप जानते हैं नाम?

Success Story: चार परीक्षा दी और चारों में हासिल की पहली रैंक, पढ़िए शिवपुरी की 21 वर्षीय नताशा की कहानी

Aaj Ka Panchang: आज मासिक​ शिवरात्रि पर कब से है राहुकाल, जानें क्या कहता है आज का पंचांग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article