Salaam Venky : काजोल ने अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी की शूटिंग की शुरू

Salaam Venky : काजोल ने अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी की शूटिंग की शुरू Salaam Venky: Kajol starts shooting for her upcoming film Salaam Venky

Salaam Venky : काजोल ने अपनी अपकमिंग  फिल्म सलाम वेंकी की शूटिंग की शुरू

मुंबई। अभिनेत्री काजोल ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसका निर्देशन अदाकारा रेवती कर रही हैं। फिल्म की घोषणा पिछले साल अक्टूबर में की गई थी, तब इसका नाम ‘द लास्ट हुर्रे’ था, जो बाद में बदल दिया गया। अभिनेत्री काजोल (47) ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की अद्भुत कहानी दर्शकों के साथ साझा करने को उत्साहित हैं।

जिसे दिखाए जाने की बेहद आवश्यकता है

काजोल ने अभिनेत्री एवं फिल्मकार रेवती के साथ फिल्म के सेट की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘ आज हमने एक ऐसी कहानी को तैयार करने का सफर शुरू किया है, जिसे दिखाए जाने की बेहद आवश्यकता है। एक रास्ता, जिस पर चलना था और एक जीवन, जिंदगी जिसे सराहा जाना था।’’ रेवती ने 2002 की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘मित्र, माई फ्रेंड’ का निर्देशन भी किया था। 2004 में आई फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ का निर्देशन भी उन्होंने किया था। फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के निर्माता सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा हैं। इसके पहले चरण की शूटिंग लोनावला में की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article