भोपाल। बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस में अंदरूनी घमासान बढ़ गया है। एक ओर पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव बाबूलाल चौरसिया का विरोध कर रहे हैं। तो वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा Sajjan Singh Verma News ने बातों ही बातों में उन पर निशाना साधा है। आज भोपाल में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अरुण यादव जहां राजनीति करते हैं, वहां के दो विधायक गोडसे के अनुयायी हुए तब उन्हें पीड़ा नहीं हुई। अब कोई गोडसे समर्थक अगर गांधी की विचारधारा अपना रहा है तो उन्हें तकलीफ हो रही है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया की कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस पार्टी में उनके शामिल होने से पार्टी में घमासान मचा हुआ है। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने बाबूलाल को पार्टी में शामिल करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जता चुके अरुण यादव ने अब सीधे प्रेस रिलीज जारी कर पार्टी के बड़े नेताओं की खामोशी पर सवाल उठाए हैं।
बाबूलाल के कांग्रेस में आते ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने सबसे पहले महात्मा गांधी ‘बापू’ से क्षमा मांग ली थी, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- बापू हम शर्मिंदा हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के इस संदेश पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को तो टैग किया था, लेकिन कमलनाथ को टैग नहीं किया। इस मसले पर कमलनाथ की अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव द्वारा किए गए विरोध को लेकर आज भोपाल में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गोडसे समर्थक का गांधीवादी बनना स्वीकार है।