sajid khan news: बिग बॉस16 (Bigg Boss 16) की शुरूआत 1 अक्टूबर को हो चुकी है। लेकिन शुरूआत के बाद से इस शो में आए एक स्पेशल मेहमान फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) की चर्चा कुछ ज्यादा ही है। हम ऐसी इसलिए कह रहे क्योंकि कुछ सालों से #MeToo अभियान के तहत वो लगातार सुर्खियों में बने हुए है। क्योंकि साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने काम देने के बदले सेक्स की डिमांड करने का आरोप लगाया हुआ है। अब चूंकि साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री हो गई है इस वजह से अब वो एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गए है।
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने साजिद पर बेहद घिनौना आरोप लगाने की बात दोहराई है। शर्लिन ने साजिद पर आरोप लगाते हुए ट्विटर पर पोस्ट डाला, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘उन्होंने अपना प्राइवेट पार्ट मुझे दिखाया था और मुझसे इसे 0 से 10 के पैमाने पर रेट करने के लिए कहा था। मैं बिग बॉस के घर में एंट्री करना चाहती हूं और उन्हें रेटिंग देना चाहती हूं। आइए देखें कि एक सर्वाइवर अपने मोलेस्टर के साथ कैसा व्यवहार करती है। कृपया एक स्टैंड लें! @beingsalmankhan’
बता दें कि #MeToo के तहत साजिद खान पिछले कुछ सालों से कई आरोपों का सामना कर रहे हैं। शर्लिन चोपड़ा उन पीड़ित एक्ट्रेस में से एक थे, जिन्हें काम के बदले बेहद अजीबोगरीब डिमांड की गई थी। अब मांग उठ रही है कि इस घिनौने आदमी को बिग बॉस के शो से तुरंत निकाला जाए। लोगों का कहना है कि आखिर इस तरह के आदमी को इतना बड़ा मंच कैसे मिला।