Sajapur News :शाजापुर में घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर दिनेश जैन, परिवार को दिया आश्वासन

Sajapur News :शाजापुर में घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर दिनेश जैन, परिवार को दिया आश्वासन sajapur-news-collector-dinesh-jain-reached-the-incident-site-in-shajapur-assured-the-family

Sajapur News :शाजापुर में घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर दिनेश जैन, परिवार को दिया आश्वासन

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट 

भोपाल। शाजापुर में कालीसिंध नदी Sajapur News में रात को 17 वर्षीय एक युवक पुल से गिर गया। होमगार्ड की SDRF टीम ने सुबह पुनः रेस्क्यू प्रारंभ किया। लेकिन सुबह से छाया कोहरा रेस्क्यू करने में परेशानी का सबब बना हुआ है। युवक का नाम रघुराज सिंह बताया जा रहा है। कलेक्टर दिनेश जैन भी मौके घटना स्थल पहूंचे और मौका मुआयना कर पीडित परिवारजनो घर मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

publive-image

रघुराज पिता रणजीत सिंह 17 वर्ष निवासी ग्राम सकतखेडी पुल से गिरने के मामले में होमगार्ड की SDRF टीम ने सुबह पुनः रेस्क्यू प्रारंभ किया। कालीसिंध नदी में बहुत पानी है व पुल की उचाई भी बहुत ज्यादा है। वहीं ठंड व कोहरे के चलते टीम को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे युवक पैदल दूध बेचकर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोबाईल देखने के दौरान हादसा हुआ होगा। सकतखेडी गांव के समीप बिना रैलिंक के पुल की यह घटना है। सूचना मिलने पर SDRF की टीम व ग्रामीणो ने गहरी नदी में युवक की खोज में जूटे है। वहीं भारी भीड ग्रामीणो की घटना स्थल पर जमा हो गई है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/12/sajapur-news.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article