संत और चमत्कार …हम अक्सर संतों को चमत्कारों से जोड़ते रहे हैं …लेकिन आज हम आपको ऐसे संत से मिलवाने जा रहे हैं ..जिन्हें आज जीता जागते चमत्कार के तौर पर देखा जाता है ..लेकिन वो खुद किसी चमत्कार का दावा नहीं करते…बल्कि वो एक मिशन पर हैं और वो मिशन है नर्मदा को बचाने का उसे संवारने का …इस संकल्प के तहत ही उन्होंने पिछले चार सालों से अन्न और फल का सेवन छोड़़ रखा है और केवल नर्मदा जल पर ही वो निर्भर हैं
Breaking: Saurabh Sharma ने लोकायुक्त कोर्ट में न्यायधीश RP Mishra के सामने किया सरेंडर
भोपाल में सौरभ शर्मा का सरेंडर, लोकायुक्त कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायधीश आरपी मिश्रा के सामने किया सरेंडर. सौरभ के...