हाइलाइट्स
-
इन स्कूलों का संचालन एनजीओ, निजी स्कूलों के माध्यम से होगा
-
सम्राट विक्रमादित्य के नाम से होगा सैनिक स्कूल
-
एमपी में 21 सैनिक स्कूल खोले जाएंगे
सीहोर। Sainik School News: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की बुदनी विधानसभा में एमपी का पहला सैनिक स्कूल खुलेगा।
जिसका भूमिपूजन आज 5 फरवरी 2024 को सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया। बता दें यह स्कूल बुदनी के बगवाड़ा में बनेगा। इस स्कूल के लिए 40 एकड़ जमीन निर्धारित की गई है।
जहां आज भूमिपूजन के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम बगवाड़ा में निर्मित होने वाले सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल के नवीन भवन का भूमिपूजन कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/QEWJeTPLmQ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 5, 2024
(Sainik School News) सैनिक स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं उज्जैन से आता हूं,
विद्या भारती ने सैनिक स्कूल का नामकरण हमारे सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर किया है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य जैसा कोई दूसरा योद्धा नहीं हुआ।
अध्यापन और बढ़ना चाहिए
सीएम ने भूमिजून कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती केवल यहीं नहीं प्रदेश में कहीं भी (Sainik School News) स्कूल खोलना चाहें तो एमपी सरकार आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेगी।
उन्होंने कहा कि शासन की व्यवस्था में आज इनके सहयोग से मदद मिल रही है। विद्या भारती के स्कूलों का आज के इस दौर में महत्व और बढ़ गया है।
नई शिक्षा के क्षेत्र में विघा भारती का अध्ययन अध्यापन और बड़ना चाहिए।
शिवराज ने दिया आशीर्वाद
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला व उनकी विधानसभा बुदनी में (Sainik School News) सैनिक स्कूल भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ।
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि डॉ. मोहन यादव जी पहली बार बुदनी विधानसभा में पहली बार आए हैं। मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूं।
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ वे मध्य प्रदेश को और ऊंचाइयों पर ले जाएं। केवल शुभकामनाएं नहीं, मैं बड़ा होने के नाते उनका आशीर्वाद भी देता हूं, वे यशस्वी हों।
वहीं उन्होंने कहा मैं विघा भारती को प्रणाम करता हूं। ये (बुधनी) मेरा क्षेत्र है, जन्मभूमि है, कर्मभूमि है, यहां इतना बड़ा प्रकल्प आ रहा है इसलिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
संबंधित खबर:PM Modi Jhabua Visit: झाबुआ में 11 फरवरी को पीएम मोदी जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल
एमपी को मिली 21 सैनिक स्कूलों की सौगात
बुदनी के बगवाड़ा में (Sainik School News) सैनिक स्कूल खोलने की मंजूरी केंद्र की मोदी सरकार ने दी है।
बता दें केंद्र सरकार के द्वारा देश में 100 नए स्कूल खोलने की तैयारी है। इसमें गैर सरकारी संगठनों एनजीओ और निजी स्कूलों के साथ साझेदारी कर ये स्कूल खोले जाएंगे।
रक्षा मंत्रालय ने एमपी में 21 (Sainik School News) सैनिक स्कूल खोलने का प्लान बनाकर इसे हरी झंडी दिखाई है।
एमपी में 21 स्कूल में बगवाड़ा, गोविंदनगर बनखेड़ी, मंदसौर समेत अन्य स्थानों पर स्कूल खुलेंगे। बता दें ये ये सैनिक स्कूल पहले से चल रहे सैनिक स्कूलों से अलग होंगे।
इनका संचालन NGO, निजी (Sainik School News) स्कूलों व राज्य सरकारों की साझेदारी से होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक
संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी, महामंडलेश्वर अनंत विभूषित ईश्वरानंद ब्रह्मचारी महर्षि उत्तम स्वामी, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा
और विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्रीराम अरावकर भी मौजूद रहे।