सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार और उनके 13 समर्थकों की जमानत अब तक नहीं हो पाई है… 11 दिसंबर को हुए आंदोलन के दौरान प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार किया था… तीन दिन से उनके समर्थक और वकील जमानत के लिए जिला प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन प्रोसेस में में लगातार देरी हो रही है.. आपको बता दें कि 5 दिसंबर को जिला अस्पताल के डॉक्टर और विधायक के बीच विवाद हुआ था…. विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर शिकायतें दर्ज कराईं…. विधायक ने डॉक्टर को निलंबित करने और अपने खिलाफ दर्ज FIR के विरोध में 11 दिसंबर को बंजली हवाई पट्टी पर आंदोलन किया था… बिना अनुमति को लेकर हुए इस आंदोलन के बाद पुलिस ने विधायक और उनके 13 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया था… विधायक के वकीलों का आरोप है कि प्रशासन जानबूझकर जमानत प्रक्रिया में देरी कर रहा है… एसडीएम और एडीएम कागजात लेने को तैयार नहीं हैं, जबकि कलेक्टर फोन तक नहीं उठा रहे…. इससे विधायक के समर्थकों में गहरा आक्रोश है… समर्थकों और आदिवासी संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर विधायक को जल्द रिहा नहीं किया गया तो प्रदेशभर में बड़े आंदोलन किए जाएंगे.
तानसेन समारोह प्रारंभ: ग्वालियर में 546 कलाकारों ने एक साथ बजाए 9 वाद्ययंत्र, बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, CM ने यह कहा
Tansen Sangeet Samaroh: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रविवार, 15 दिसंबर को तानसेन संगीत समारोह में 546 कलाकारों ने 9 शास्त्रीय...