SAILANA MLA HARSH VIJAY GEHLOT : कांग्रेस विधायक ने SDM को दी कॉलर से पकड़ने की धमकी, वीडियो वायरल

रतलाम। एक बार फिर कांग्रेस विधायक SAILANA MLA HARSH VIJAY GEHLOT  द्वारा महिला एसडीएम को धमकी देने का मामला सामने आया है। जिले के सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत ने महिला एसडीएम को कॉलर से पकड़ने की धमकी दे डाली।

SAILANA MLA HARSH VIJAY GEHLOT  : कांग्रेस विधायक ने SDM को दी कॉलर से पकड़ने की धमकी, वीडियो वायरल

रतलाम। एक बार फिर कांग्रेस विधायक SAILANA MLA HARSH VIJAY GEHLOT  द्वारा महिला एसडीएम को धमकी देने का मामला सामने आया है। जिले के सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत ने महिला एसडीएम को कॉलर से पकड़ने की धमकी दे डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।हालांकि बंसल न्यूज इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिलों के विरोध में पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में रतलाम जिले में सैलाना में भी एक रैली निकाली गई।इस रैली में विधायक हर्षविजय गेहलोत भी शामिल हुए। रैली में शामिल होकर जब विधायक हर्षविजय गेहलोत एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे। तो उस समय एसडीएम की जगह महिला तहसीलदार ज्ञापन लेने आई। बस इसी बात से विधायक हर्ष गहलोत नाराज हो गए और धरने पर बैठ गए। इसके बाद जब एसडीएम कामिनी ठाकुर ज्ञापन लेने आई तो कांग्रेस विधायक ने आपा खो दिया और कहा कि मैडम में एक चुना हुआ विधायक हूं आप हमें कुछ समझ ही नहीं रहे हो। आप महिला हो अगर कोई पुरुष होता तो कॉलर पकड़कर ज्ञापन देता।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article