बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में घुसकर हमला करने वाले अटैकर की पहली तस्वीर सामने आ गई है… रिपोर्ट्स की मानें तो हमलावर चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा… आरोपी बिल्डिंग के सीसीटीवी में कैद हुआ है… आपको बता दें कि एक्टर पर गुरुवार तड़के हमला हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे.. फिलहाल उनकी सर्जरी हो गई है और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है… खबर के मुताबिक अटैकर उनके सबसे छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में छिपा था. जहांगीर की केयर टेकर ने ही अटैकर को सबसे पहले देखा था. जैसे ही कामवाली ने अटैकर को जहांगीर के कमरे में देखा, उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद घर के बाकी लोग भी जाग गए. सैफ अली खान दौड़े-दौड़े आए और अटैकर से हाथापाई करने लगे. इसी हाथापाई में अटैकर ने उन पर चाकू के 6 वार कर दिए. पुलिस ने कहा कि सैफ अली खान के घर में चोर चोरी करने के इरादे से घुसा था…