साय सरकार का फैसला: अब लिकर की बोतलों पर लगेंगे एक्स्ट्रा फीचर्स वाले होलोग्राम, शराब घोटाले में ऐसे हो गया था खेला!

Sai Cabinet Decision: साय सरकार का फैसला: अब मदिरा की बोतलों पर लगेंगे एक्स्ट्रा फीचर्स वाले होलोग्राम, शराब घोटाले में ऐसे हो गया था खेला!

Sai-Cabinet-Decision

Sai Cabinet Decision: देशी और विदेशी शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए साय सरकार शराब की बोतलों पर अधिक सुरक्षा फीचर्स वाले होलोग्राम लगाने की योजना बना रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नासिक स्थित भारत सरकार के उपक्रम भारत प्रतिभूति मुद्रणालय से होलोग्राम खरीदने का निर्णय लिया गया। शराब घोटाले में होलोग्राम के इस्तेमाल को देखते हुए यह फैसला महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

यह भी पढ़ें: साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले: इस दिन से शुरू होगी धान खरीदी, पुलिस भर्ती में आयु सीमा में मिलेगी 5 साल की छूट

घोटाले में बड़ा सिंडिकेट था शामिल 

2200 करोड़ रुपये के इस घोटाले में एक बड़ा सिंडिकेट शामिल था। ईओडब्ल्यू के अनुसार, इस घोटाले में नोएडा की कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी नकली होलोग्राम बनाकर सीधे डिस्टलरी में सप्लाई कर रही थी, जहां से ये होलोग्राम लगाकर बोतलें दुकानों पर पहुंचाई जाती थीं। इन नकली शराब की बिक्री से प्राप्त राशि सीधे सिंडिकेट के खजाने में जाती थी।

ईओडब्ल्यू ने बताया कि 2019 से 2022 के बीच सरकारी दुकानों से नकली होलोग्राम लगाकर अवैध शराब बेची गई, जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ। इस सिंडिकेट में आबकारी उपायुक्त, जिला अधिकारी और हवलदार समेत एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल थे।

अनवर ढेबर के फार्म हाउस से बरामद किया गया था नकली होलोग्राम

अपडेट : अनवर ढेबर 8 अप्रैल तक EOW की रिमांड पर

इस मामले में, सिंडिकेट के सरगना अनवर ढेबर के फार्म हाउस से नकली होलोग्राम बरामद किया गया। प्रिज्म कंपनी के मैनेजर दिलीप पांडे, और कर्मचारियों अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, और दीपक दुआरी को गिरफ्तार किया गया है, जो अब रायपुर जेल में हैं।

इससे पहले, ईओडब्ल्यू ने इस घोटाले में तत्कालीन सचिव अरुणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, और अरविंद सिंह के खिलाफ चालान पेश किया है। ईओडब्ल्यू की सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा के खिलाफ जांच चल रही है, लेकिन उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: CG DMF Scam: छत्तीसगढ़ DMF घोटाले में पहली गिरफ्तारी, ED ने पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर माया वारियर को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article