साय सरकार का फैसला: अब लिकर की बोतलों पर लगेंगे एक्स्ट्रा फीचर्स वाले होलोग्राम, शराब घोटाले में ऐसे हो गया था खेला!
2200 करोड़ रुपये के आबकारी घोटाले में एक बड़ा सिंडिकेट शामिल था। ईओडब्ल्यू के अनुसार, इस घोटाले में नोएडा की कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी नकली होलोग्राम बनाकर सीधे डिस्टलरी में सप्लाई कर रही थी।
Sai Cabinet Decision: देशी और विदेशी शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए साय सरकार शराब की बोतलों पर अधिक सुरक्षा फीचर्स वाले होलोग्राम लगाने की योजना बना रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नासिक स्थित भारत सरकार के उपक्रम भारत प्रतिभूति मुद्रणालय से होलोग्राम खरीदने का निर्णय लिया गया। शराब घोटाले में होलोग्राम के इस्तेमाल को देखते हुए यह फैसला महत्वपूर्ण है।
2200 करोड़ रुपये के इस घोटाले में एक बड़ा सिंडिकेट शामिल था। ईओडब्ल्यू के अनुसार, इस घोटाले में नोएडा की कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी नकली होलोग्राम बनाकर सीधे डिस्टलरी में सप्लाई कर रही थी, जहां से ये होलोग्राम लगाकर बोतलें दुकानों पर पहुंचाई जाती थीं। इन नकली शराब की बिक्री से प्राप्त राशि सीधे सिंडिकेट के खजाने में जाती थी।
ईओडब्ल्यू ने बताया कि 2019 से 2022 के बीच सरकारी दुकानों से नकली होलोग्राम लगाकर अवैध शराब बेची गई, जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ। इस सिंडिकेट में आबकारी उपायुक्त, जिला अधिकारी और हवलदार समेत एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल थे।
अनवर ढेबर के फार्म हाउस से बरामद किया गया था नकली होलोग्राम
इस मामले में, सिंडिकेट के सरगना अनवर ढेबर के फार्म हाउस से नकली होलोग्राम बरामद किया गया। प्रिज्म कंपनी के मैनेजर दिलीप पांडे, और कर्मचारियों अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, और दीपक दुआरी को गिरफ्तार किया गया है, जो अब रायपुर जेल में हैं।
इससे पहले, ईओडब्ल्यू ने इस घोटाले में तत्कालीन सचिव अरुणपति त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, और अरविंद सिंह के खिलाफ चालान पेश किया है। ईओडब्ल्यू की सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टुटेजा के खिलाफ जांच चल रही है, लेकिन उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।
पत्रकारिता में खुद को गढ़ने के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से निकला हूं। सक्रिय पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2020 से की। बंसल न्यूज डिजिटल से जुड़ने से पहले राज एक्सप्रेस और स्वराज एक्सप्रेस में काम कर चुका हूं। राजनीति और पर्यावरण से संबंधित खबरों में खास रुचि है। लगातार कुछ नया सीखने और करने का प्रयास करता हूं।