Sahdev Dirdo Accident : 'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo की सेहत में सुधार, मंगलवार को हुए एक्सीडेंट में हुए थे घायल

Sahdev Dirdo Accident : 'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo की सेहत में सुधार, मंगलवार को हुए एक्सीडेंट में हुए थे घायल sahdev-dirdo-accident-bachpan-ka-pyaar-song-fame-viral-kid-sahdev-dirdo-condition-is-stable-now-he-is-out-of-danger

Sahdev Dirdo Accident : 'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo की सेहत में सुधार, मंगलवार को हुए एक्सीडेंट में हुए थे घायल

रायपुर। बसपन का प्यार गाकर Sahdev Dirdo Accident रातोरात अपनी पहचान बनाने वाला बिहार का बाल गायक सहदेव मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जानकारी के मुताबिक इस एक्सीडेंट से उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद उन्हें सुकमा जिला अस्प्ताल में प्राथमिक इलाज के लिए भ​र्ती कराया गया था। जहां उन्हें आराम लगने के बाद बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रैफर किया गया है।

राहत की बात ये है कि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बता दें मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट के बाद करीब 5 घंटे तक सहदेव बेहोश रहे थे। सहदेव अपने परिचित के साथ बाइक पर कहीं जा रहे थे। इस बीच शबरी नगर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article