रिपोर्ट – मनीष तिवारी
Sagar Vivad: सागर में गोपालगंज के शनिचरी इलाके में 2 पक्षों के बीच विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ी कि हाथापाई और पथराव की स्थिति बन गई। 4 थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। अभी हालात काबू में हैं।
सागर में दो पक्षों में विवाद, 4 थानों का पुलिस बल मौजूद, गोपालगंज के शनिचरी इलाके की घटना#controversy #controversy #mpnews pic.twitter.com/GB4dZRQ7fF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 22, 2025
क्यों हुआ विवाद ?
गोपालगंज का शनिचरी इलाका संवेदनशील है। सूत्रों के मुताबिक एक शरारती तत्व ने नशे में दूसरे पक्ष के एक शख्स पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया। इसके बाद उस पक्ष के लोग आ गए और बहस होने लगी। दूसरे पक्ष के कुछ लोग और जुट गए। बहस बढ़ गई और हाथापाई की नौबत आ गई। पथराव की स्थिति बन गई।
ये खबर भी पढ़ें: रीवा में PWD के सब इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़ाया: बिल पास करने के बदले मांगे थे रुपए 1.42 लाख
4 थानों की पुलिस ने संभाली स्थिति
शनिचरी इलाके में सबसे पहले गोपालगंज थाने की पुलिस आई। इसके बाद CSP और 3 थानों की पुलिस ने भी आकर मोर्चा संभाला।
गेस्ट प्रोफेसर को RSS में शामिल होने का दबाव बनाने पर HC में सुनवाई: SP को 7 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश
RSS Membership Controversy MP HC: हाई कोर्ट ऑफ़ मध्य प्रदेश ने सीधी जिले के अतिथि विद्वान डॉ. रामजस चौधरी की याचिका का निपटारा करते हुए पुलिस अधीक्षक को 7 दिन के भीतर जांच पूरी करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…