सागर जिले के मेनपानी गांव की पहाड़ी पर…इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस यानी…इस्कॉन द्वारा 50 करोड़ रुपये की लागत से…एक भव्य राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण किया जाएगा…बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से मंदिर के निर्माण का भूमिपूजन किया….इस अवसर पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल और खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी उपस्थित रहे….इस्कॉन सागर के अध्यक्ष कृष्णार्चनदास ने बताया कि…मंदिर का निर्माण तीन एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा…मंदिर का मुख्य भवन 20 हजार वर्गफीट में सफेद मार्बल और राजस्थान के लाल पत्थरों से निर्मित होगा…जो इसे स्थापत्य कला का एक उत्कृष्ट नमूना बनाएगा…मंदिर निर्माण के लिए मेनपानी गांव के भक्त विवेक यादव ने अपनी तीन एकड़ जमीन दान की है….