Sagar Teacher Case: सागर में किराये पर टीचर के मामले में डिवीजनल कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने एक्शन लिया है। खुरई के BRC लोकमन चौधरी, BEO जेपी अहिरवार और RS शर्मा को सस्पेंड किया है। इन तीनों पर लापरवाही बरतने और नियमित मॉनिटरिंग नहीं करने के साथ मामले में संलिप्त होने के आरोप हैं। इस वजह से कार्रवाई हुई है।
किराये के टीचर
कमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन के आदेश में लिखा है कि लोक शिक्षण सागर के संयुक्त संचालक से मिली रिपोर्ट में ये पाया गया कि सरकारी स्कूलों में कार्यरत टीचर अपनी जगह किसी और व्यक्ति को बच्चों को पढ़ाने के लिए लगाए हुए हैं।
अधिकारियों की लापरवाही
खुरई BRC लोकमन चौधरी, BEO जेपी अहिरवार और RS शर्मा अपने पद के दायित्व के प्रति लापरवाह हैं। इनके नियमित मॉनिटरिंग नहीं करने से ऐसी स्थिति बनी है। इस मामले में इन अधिकारियों की संलिप्तता भी दिखाई देती है, इसलिए इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
3 जन शिक्षक और 5 शिक्षक पहले ही सस्पेंड
किराये पर टीचर रखने वाले मामले में कार्रवाई लगातार जारी है। 3 जन शिक्षक और 5 शिक्षक पहले ही सस्पेंड हो चुके हैं। अब एक BRC और 2 BEO पर निलंबन की गाज गिरी है।
इन शिक्षकों ने रखे थे किराये के टीचर
रूप सिंह चढ़ार, एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल भेलैयां, मालथौन, सागर
अनिल मिश्रा, शासकीय प्राथमिक शाला, रहली, बिलहरा, सागर
जानकी तिवारी, एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला, बंजरिया, बिलहरा, सागर
अवतार सिंह, करजई स्कूल, सागर
इंद्र विक्रम, शासकीय प्राथमिक स्कूल, मझेरा, सागर
सुरेश अतुलकर, खोकसर, नर्मदापुरम
मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने PHD की अनिवार्यता पर लगाई रोक, जानें क्या कहा
MP Atithi Shikshak PHD: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों को हाईकोर्ट से राहत मिली है। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अतिथि शिक्षकों के लिए PHD की अनिवार्यता पर रोक लगा दी है। मध्यप्रदेश सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर्स के लिए जारी नियम अतिथि शिक्षकों पर भी लागू कर दिए थे, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। अब अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में PHD अनिवार्य नहीं होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…