Sagar Principal Suspend: सागर में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का गलत निराकरण करने पर प्रिंसिपल सस्पेंड, कमिश्नर का एक्शन

Sagar Principal Suspend: सागर में संभाग आयुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने हटा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रनेह के प्रभारी संकुल प्राचार्य जीसी नामदेव को निलंबित किया है।

MP Bhind Patwari RI Suspended News

MP Bhind Patwari RI Suspended News

हाइलाइट्स

  • सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का गलत निराकरण
  • सरकारी स्कूल के प्रभारी संकुल प्राचार्य सस्पेंड
  • गलत निराकरण कर बंद कराई शिकायत

Sagar Principal Suspend: सागर में हटा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रनेह के प्रभारी संकुल प्राचार्य जीसी नामदेव को सस्पेंड किया गया है। सीएम हेल्पलाइन का गलत निराकरण करने पर उनके खिलाफ सागर संभाग आयुक्त ने कार्रवाई की है।

जीसी नामदेव ने क्या किया ?

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्नेह के प्रभारी संकुल प्राचार्य जीसी नामदेव ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत का गलत समाधान दर्ज किया और शिकायत को बंद किया। इसलिए उन पर एक्शन लिया गया है।

क्या था पूरा मामला

छात्र अजय अहिरवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनेह विकासखंड हटा जिला दमोह में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत रहा है। उसे SC-ST छात्रवृत्ति की पात्रता थी। स्कॉलरशिप नहीं मिलने पर उसने 7 अगस्त 2024 को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच में पाया गया कि अजय अहिरवार डीबीटी नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति की राशि एमपी टास्क द्वारा संबंधित के खाते में नहीं गई।

[caption id="attachment_782766" align="alignnone" width="621"]cm helpline सीएम हेल्पलाइन[/caption]

डीबीटी कैंप में अनुपस्थित था छात्र

प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि संबंधित छात्र को डीबीटी के लिए बताया गया था। जिला कलेक्टर दमोह ने डीबीटी कैंप लगाए थे जिसमें छात्र दिल्ली में होने की वजह से अनुपस्थित रहा। बी.पी. ठाकुर तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी हटा के द्वारा छात्र अजय अहिरवार छात्रवृत्ति के लिए पात्र है। इसलिए छात्र को राशि स्वीकृत की गई है। छात्र का एमपी टास्क पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो गया है जिसकी मेरे द्वारा पुष्टि कर ली गई है।

बंद कर दी गई शिकायत

छात्रवृत्ति एमपी टास्क पोर्टल के माध्यम से जारी होना है। वर्तमान में बजट अप्राप्त होने के कारण भुगतान नहीं हो सका हैष शिकायतकर्ता को इस संबंध जानकारी प्रदान की जा चुकी है। बजट प्राप्त होने पर एमपी टारक पोर्टल के माध्यम से भुगतान की कार्यवाही होगी। इसके बाद 19 नवंबर को लेवल-3 अधिकारी स्तर से शिकायत बंद कर दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: आज फिर मोहन सरकार लेगी 4400 करोड़ का कर्ज: चालू वित्त वर्ष में कर्ज का आंकड़ा 61400 करोड़ पहुंचेगा

जीसी नामदेव सस्पेंड

छात्र अजय अहिरवार को तत्कालिक रूप से छात्रवृत्ति की राशि 3700 रुपये का भुगतान प्रभारी प्राचार्य जीसी नामदेव ने निजी स्वामित्वों से ऑनलाइन भुगतान कर दिया। जब डीबीटी की प्रक्रिया के बाद राशि खाते में अंतरित हो जाएगी तो वो राशि जीसी नामदेव को वापस कर देगा। इससे साफ हो रहा है कि छात्र के द्वारा खाता का डीबीटी नहीं कराने के कारण छात्रवृत्ति लंबित है। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल त्रुटिपूर्ण निराकरण दर्ज कर शिकायत को मांग क्लोज कराने के लिए जीसी नामदेव जिम्मेदार हैं। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश में दोगुना होगा दूध उत्पादन, NDDB से होगा MOU, अप्रैल में आएंगे सहकारिता मंत्री अमित शाह

MP Milk Production: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अप्रैल के पहले हफ्ते में मध्यप्रदेश आएंगे। मध्यप्रदेश के पशुपालन और डेयरी विभाग के मंत्री लखन पटेल ने बताया NDDB के MOU के लिए आ रहे हैं। और भी कार्यक्रम हैं। हमारे सहकारिता के नेता हैं। NDDB के साथ MOU होगा और भी पार्टी के बाकी के कार्यक्रम हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article