सागर जिले की देवरी विधानसभा से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर… देवरी का नाम बदलकर देवपुरी रखने की मांग की है…विधायक का तर्क है कि ‘देवरी’ शब्द बुंदेली भाषा में कई बार शुभ अर्थ नहीं देता है.. जबकि ऐतिहासिक रूप से इसका नाम देवपुरी था… पत्र वायरल होते ही बुंदेलखंड में नाम बदलने की राजनीति तेज हो गई है…कांग्रेस ने इस मांग को मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है, वहीं बीजेपी ने इसे जनता की भावनाओं से जुड़ा कदम बताया है…