सागर में पलटा शराब का कंटेनर: बर्तन और खाली बोतलें लेकर लूटने लगे लोग, पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल में कराया भर्ती

MP News: मध्य प्रदेश के सागर में शराब प्रेमियों को बोतलें लेकर दौड़ते भागते देखा गया. दरअसल राहतगढ़ के पास एक शराब से भरा कंटेनर पलट गया.

सागर में पलटा शराब का कंटेनर: बर्तन और खाली बोतलें लेकर लूटने लगे लोग, पुलिस ने ड्राइवर को अस्पताल में कराया भर्ती

हाइलाइट्स

  • सागर में शराब का कंटेनर पलटा
  • बर्तन लेकर शराब लूटने लगे लोग
  • पुलिस ने लोगों को ट्रक से हटाया दूर

MP News: मध्य प्रदेश के सागर में शराब प्रेमियों को बोतलें लेकर दौड़ते भागते देखा गया. दरअसल राहतगढ़ के पास एक शराब से भरा कंटेनर पलट गया. जिससे शराब के पेटियां शड़क पर बिखर गईं. फिर क्या था आसपास के लोग को मौका मिल गया.  लोग घरों से बर्तन, खाली बोतल और मग लेकर शराब लूटने में लग गए. वहीं घायल अवस्था में ड्राइवर तड़पता रहा. 

गाय को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक

बुधवार को राहतगढ़ के पास गाजीखेड़ा गांव के पास कंटेनर के पलटते ही शराब लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. दुर्घटना में कंटेनर ड्राइवर घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक ड्राइवर ने गाय को बचाने के चक्कर में नियंत्रित खो बैठा. जिसके बाद ट्रक पलट गया और उसमें भरी शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं. घटना के बाद आस पास के लोगों ने शराब लूटना शुरू कर दिया. इधर ड्राइवर घायल अवस्था में पड़ा रहा. लोग बर्तन लेकर कंटेनर से शराब लूटते रहे. 

पुलिस ने लोगों को ट्रक से दूर हटाया

पुलिस के पहुंचने तक लोग शराब लूट रहे थे. पुलिस ने लोगों को ट्रक से दूर हटाया. इसके बाद घायल ड्राइवर को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि कंटेनर ट्रक शराब लेकर बड़वाह से सागर जा रहा था. इसी दौरान गाजीखेड़ा के पास ड्राइवर ने गाय को बचाने की कोशिश की, इस प्रयास में कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में कंटेनर चालक 30 वर्षीय बबलू राजपूत घायल हो गया. बबलू रायसेन के सुल्तानपुर का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: Bigg-Boss OTT 3: बिग-बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अरमान मलिक ने 11 साल की बच्ची के साथ किया था रेप! FIR की कॉपी हो रही वायरल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article