हाइलाइट्स
-
सागर में बच्चों को नोंच रहे आवारा कुत्ते
-
शहर में आवारा कुत्तों के आतंक पर कंट्रोल नहीं
-
पशु प्रेमियों के घर छोड़ने का भी पत्र में जिक्र
सागर। Sagar News: सागर शहर में स्ट्रीट डॉग के आतंक से रहवासियों में दहशत है। कॉलोनियों में ये आवारा कुत्ते बच्चों को नोंच रहे हैं।
इन्हीं कुत्तों के आतंक को लेकर एक मार्मिक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने के लिए और असल संवेदना किसके साथ होना चाहिए, इन सारी बातों का जिक्र कर ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष को एक प्रोफेसर ने यह पत्र लिखा है।
पत्र में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने लिखा है कि ट्रकों के माध्यम से सागर (Sagar News) शहर के आवारा कुत्तों को सुल्तानपुर और पीलीभीत छोड़ना है।
बता दें कि ये दोनों संसदीय क्षेत्र पशु कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली बीजेपी सांसद मेनका गांधी और उनके पुत्र वरुण गांधी के हैं।
प्रशासन की विफलता
बता दें कि सागर (Sagar News) शहर में आवारा कुत्तों के आतंक को स्थानीय प्रशासन कम नहीं कर पाया है, और न ही इनकी जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए कोई बड़े प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके विरोध में प्रोफेसर का यह पत्र शहरवासियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
स्ट्रीट डॉग के ट्रांसफर की मांग
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर (Sagar News) के प्रोफेसर डॉ. सर्वेश जैन ने ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष को जो पत्र लिखा है।
उक्त पत्र में लिखा है कि शहर के आवारा कुत्तों को शहर से ट्रांसफर करना है। इन्हें सुल्तानपुर और पीलीभीत छोड़ना है।
इन कुत्तों के ट्रांसफर के लिए रियायती दर में ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराएं।
पशु प्रेमियों ने बढ़ाई हमारे बच्चों की मुश्किलें
पत्र में प्रोफेसर डॉ. सर्वेश जैन ने लिखा कि सागर (Sagar News) में पशु प्रेमियों की वजह से आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है।
जिस देश में इन्सानी हकूक के तो ठिकाने नहीं हैं और आम आदमी बिना किसी मानव अधिकार के अपनी जिंदगी जी कर मर जाता है।
वहां पशु अधिकार जैसी नफासत की बात करना कुछ ज्यादा रोमांटिक नहीं हो गया ?
उन्होंने आगे लिखा सागर (Sagar News) में हमारे बच्चों को आवारा कुत्ते ब्रेकफास्ट में नोंच चुके हैं।
हमारे बच्चों को इन कुत्तों का ब्रेकफास्ट बनने से रोकने के लिए अपनी एसोसिएशन के माध्यम से कम किराए पर इन कुत्तों का ट्रांसफर कराएं।
बता दें उक्त पत्र में मानीय और पशु संवेदना को लेकर भी जिक्र है। आपकी संवेदना किसके साथ हैं।
पशु प्रेमियों के घर पहुंचाने में दे सहयोग
पत्र में डॉ. सर्वेश जैन ने लिखा कि सागर (Sagar News) के आवारा कुत्ते जिन्होंने मेरी कॉलोनी में दो बच्चों को आधा जीम चुके हैं, इन्हें पशु प्रेमियों के
घर ट्रक से पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें। ताकि पशु प्रेमी अपनी स्वान वंदना के कर्तव्य का निर्वाह कर सकें।